देखते ही देखते अचानक फटी जमीन और समा गए 5 लोग, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने
By आजाद खान | Updated: June 24, 2023 15:34 IST2023-06-24T15:27:48+5:302023-06-24T15:34:31+5:30
इस वीडियो को अब तक 2.1 लाख व्यूज मिल चुके है और इस पर हजारों की संख्या में लाइक्स भी मिल चूका है।

फोटो सोर्स: Twitter@crazyclipsonly
Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक खौफनाक मंजर कैद किया गया है। वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक जगह पर पांच लोग खड़े रहते है और अचानक जमीन फटती है और से सब उसमें समा जाते है। वीडियो कहां की है और इसे कब शूट किया गया है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
ऐसे में जब से वीडियो अपलोड हुआ है सोशल मीडिया द्वारा इसे बार-बार देखा जा रहा है और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है। यही नहीं यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स भी दे रहे है और भारी मात्रा में इस वीडियो पर कमेंट्स भी आ रहे है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक गैराज में पांच लोग थे और वहां एक बड़ा हादसा हो गया है। गैराज के बाहर चार लोग खड़े थे और एक शख्स बैठा हुआ कुछ काम कर रहा था। इस दौरान जहां चार लोग खड़े थे वहां की जमीन फटती है और चारों लोग उसमें समा जाते है।
Wait for it pic.twitter.com/JSxPXSVsX5
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) June 20, 2023
यही नहीं जो शख्स बैठा था वह भी और उसके पास में एक बाइक रखी हुई थी वह भी जमीन में समा जाती है। इस घटना के बाद क्या हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन वीडियो के अंत में ही एक शख्स को फटी हुई जमीन के अंदर से निकलते हुए देखा गया है।
क्या है पूरा मामला
इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @crazyclipsonly द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो को तीन दिन पहले 21 जून को अपलोड किया गया है। जब से इसे अपलोड किया गया है तब से इसे 2.1 लाख व्यूज मिल चुके है। यही नहीं इसे अब तक 11500 लाइक्स भी मिल चुके है।
वहीं वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि यही अंत है मैं यह उम्मीद नहीं कर रही थी। एक और यूजर ने लिखा है कि वेल्कम इंडिया तो एक दूसरे यूजर ने बहुत ही उम्दा कंस्ट्रक्शन है।