देखते ही देखते अचानक फटी जमीन और समा गए 5 लोग, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने

By आजाद खान | Updated: June 24, 2023 15:34 IST2023-06-24T15:27:48+5:302023-06-24T15:34:31+5:30

इस वीडियो को अब तक 2.1 लाख व्यूज मिल चुके है और इस पर हजारों की संख्या में लाइक्स भी मिल चूका है।

viral video shows 5 men fell into deep land when it burst suddenly | देखते ही देखते अचानक फटी जमीन और समा गए 5 लोग, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने

फोटो सोर्स: Twitter@crazyclipsonly

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पांच लोगों को धरती में समाते हुए देखा गया है। यही नहीं घटना के बाद एक शख्स को बाहर निकलते हुए देखा गया है।

Viral Video:  इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक खौफनाक मंजर कैद किया गया है। वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक जगह पर पांच लोग खड़े रहते है और अचानक जमीन फटती है और से सब उसमें समा जाते है। वीडियो कहां की है और इसे कब शूट किया गया है, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

ऐसे में जब से वीडियो अपलोड हुआ है सोशल मीडिया द्वारा इसे बार-बार देखा जा रहा है और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है। यही नहीं यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स भी दे रहे है और भारी मात्रा में इस वीडियो पर कमेंट्स भी आ रहे है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि एक गैराज में पांच लोग थे और वहां एक बड़ा हादसा हो गया है। गैराज के बाहर चार लोग खड़े थे और एक शख्स बैठा हुआ कुछ काम कर रहा था। इस दौरान जहां चार लोग खड़े थे वहां की जमीन फटती है और चारों लोग उसमें समा जाते है। 

यही नहीं जो शख्स बैठा था वह भी और उसके पास में एक बाइक रखी हुई थी वह भी जमीन में समा जाती है। इस घटना के बाद क्या हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन वीडियो के अंत में ही एक शख्स को फटी हुई जमीन के अंदर से निकलते हुए देखा गया है। 

क्या है पूरा मामला

इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @crazyclipsonly द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो को तीन दिन पहले 21 जून को अपलोड किया गया है। जब से इसे अपलोड किया गया है तब से इसे 2.1 लाख व्यूज मिल चुके है। यही नहीं इसे अब तक 11500 लाइक्स भी मिल चुके है। 

वहीं वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि यही अंत है मैं यह उम्मीद नहीं कर रही थी। एक और यूजर ने लिखा है कि वेल्कम इंडिया तो एक दूसरे यूजर ने बहुत ही उम्दा कंस्ट्रक्शन है। 
 

Web Title: viral video shows 5 men fell into deep land when it burst suddenly

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे