Viral Video: ये क्या! दूल्हे अपनी ही शादी में मंच पर लगा सोने, लोगों को जगाना पड़ा, वीडियो वायरल

By वैशाली कुमारी | Updated: July 16, 2021 15:36 IST2021-07-16T15:36:57+5:302021-07-16T15:36:57+5:30

कहने की जरूरत नहीं है कि भारतीय शादियां मौज-मस्ती से भरी होती हैं। हालांकि, शादी से पहले इतनी सारी रस्में और चारों ओर हंगामे के साथ दूल्हे और दुल्हन का थक जाना भी समझ में आता है।

Viral Video: Seeing the groom sleeping on the stage of his wedding, people made funny comments | Viral Video: ये क्या! दूल्हे अपनी ही शादी में मंच पर लगा सोने, लोगों को जगाना पड़ा, वीडियो वायरल

इस वीडियो में दुल्हन दूल्हे के बगल में बैठी नजर आ रही है और दूल्हा गहरी नींद में सो रहा है।

Highlightsइस वीडियो में दुल्हन दूल्हे के बगल में बैठी नजर आ रही है और दूल्हा गहरी नींद में सो रहा हैइस फनी वीडियो ने यूजर्स को मजाक बनाने का भी भरपूर मौका दिया हैनिरंजन महापात्रा नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शादी का यह फनी वीडियो शेयर किया है

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा शादी के मंच पर सो रहा है और दुल्हन उसके बगल में बैठी है।

भारतीय शादियां मौज-मस्ती से भरी होती हैं। हालांकि, शादी से पहले इतनी सारी रस्में और चारों ओर हंगामे के साथ कई बार दूल्हा और दुल्हन काफी थक भी जाते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक दूल्हा शादी के स्टेज पर सो रहा है, जबकि दुल्हन उसके बगल में बैठी है।

इस वीडियो में दुल्हन दूल्हे के बगल में बैठी नजर आ रही है और दूल्हा गहरी नींद में सो रहा है।  वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई लोग उसे गहरी नींद से जगाने की कोशिश करते हैं,  लेकिन दूल्हा फिर भी टस से मस नहीं हो रहा है। 

अब इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद लोग तरह तरह की बात कह रहें हैं।  कुछ लोग कयास लगाए जा रहे हैं कि दूल्हा नशे में हो सकता है। हालांकि, वीडियो से यह स्पष्ट तो नहीं हो रहा है। 

निरंजन महापात्रा नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शादी का यह फनी वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हे को जगाने की सारी कोशिशें बेकार जाती हैं क्योंकि दूल्हा अपनी आंखें नहीं खोल पाता है। 

खैर वीडियो वायरल हो गया है और लोग उसकी गहरी नींद का कारण जानने के लिए बेचैन हैं, कि क्या यह शराब की वजह से ऐसा था या दूल्हा वाकई थका हुआ था? 

इस बीच इस फनी वीडियो ने यूजर्स को मजाक बनाने का भी भरपूर मौका दिया है। एक यूजर ने लिखा, ''जग जा..कोई और शादी कर ले जाएगा'' वहीं दूसरे यूजर ने चुटीले अंदाज में कमेंट किया, ''वह अपनी शादी की रात को मिस करने जा रहे हैं.''

Web Title: Viral Video: Seeing the groom sleeping on the stage of his wedding, people made funny comments

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे