Viral Video: स्कूल बना जंग का मैदान! दो शिक्षिकों के बीच हाथापाई, महिला टीचर ने पुरुष टीचर पर बरसाए थप्पड़
By अंजली चौहान | Updated: August 14, 2024 12:38 IST2024-08-14T12:36:48+5:302024-08-14T12:38:15+5:30
Viral Video: चित्रकोट के कुम्हारन पुरवा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में महिला शिक्षक सपना शुक्ला और पुरुष शिक्षक आदेश तिवारी के बीच एक परेशान करने वाली बहस वीडियो में कैद हो गई, जिससे आक्रोश और चिंता फैल गई।

Viral Video: स्कूल बना जंग का मैदान! दो शिक्षिकों के बीच हाथापाई, महिला टीचर ने पुरुष टीचर पर बरसाए थप्पड़
Viral Video: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के एक स्कूल का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। चित्रकूट जिले के एक सरकारी स्कूल से सामने आए वीडियो में दो शिक्षिक आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुरुष शिक्षिक और महिला शिक्षिका वीडियो में एक दूसरे को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं दोनों के बीच स्कूल परिसर में जमकर मारपीट हो रही है। इस दौरान खुद पुरुष टीचर वीडियो बना रहा है और इस पर शिक्षिका और गुस्सा हो जाती है और उसे थप्पड़-थप्पड़ मारती है। महिला टीचर कहती हुई सुनाई दे रही है कि तू वीडियो बनाएगा मेरी और पीटती है।
सरकारी स्कूल के शिक्षक एक दूसरे से भीड़ गये हैं. महिला हावी होती दिख रही है. वीडियो यूपी के चित्रकूट का बताया जा रहा है. pic.twitter.com/ZZcIZkY4ff
— Priya singh (@priyarajputlive) August 13, 2024
गौरतलब है कि इसमें महिला शिक्षिका सपना शुक्ला और पुरुष शिक्षक आदेश तिवारी के बीच तीखी नोकझोंक को दिखाया गया है। यह घटना राजापुर थाना क्षेत्र के कुम्हारनपुरवा इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में हुई। 14 अगस्त को पोस्ट की गई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें शामिल शिक्षकों ने स्कूल के माहौल को संघर्ष क्षेत्र में बदल दिया, मारपीट की और अफरा-तफरी का माहौल बना दिया। अधिकारियों से स्थिति को तत्काल संबोधित करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
फिलहाल वीडियो में हुई लड़ाई का कारण सामने नहीं आया है। इस मामले में किसी तरह की पुलिस कार्रवाई का भी पता नहीं चला है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।