सुपरस्टार रजनीकांत की कॉपी करना शख्स को पड़ा भारी, स्टंट करने के चक्कर में करा ली अपनी फजीहत, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 9, 2021 12:36 IST2021-07-09T12:29:24+5:302021-07-09T12:36:55+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रजनीकांत सर की कॉपी करने के चक्कर में अपनी ही फजीहत करा लेता है औऱ स्टेज पर गिर जाता है ।

viral video rajnikanth doppelganger tries to pull off stunt fails people give funny reaction on it funny video | सुपरस्टार रजनीकांत की कॉपी करना शख्स को पड़ा भारी, स्टंट करने के चक्कर में करा ली अपनी फजीहत, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसुपरस्टार रजनीकांत का स्टाइल करने के चक्कर में धड़ाम से गिरा शख्सकुर्सी टूटने से फंसा पैर और नीचे गिरा व्यक्ति लोगों ने कहा, रजनीकांत बनना इतना आसान नहीं है

मुंबई :  सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है । कई बार हमें ऐसा वीडियो देखने को मिलते हैं , जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है औऱ हंसी भी आती है । कहते हैं दुनिया में हर शख्स के हमशक्ल होते हैं , जो देखने में बिल्कुल उनके जैसे ही होते हैं । आपने भी शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से लेकर विराट कोहली तक के हमशक्ल देखे होंगे और कई बार लोग इन सेलिब्रिटीज के हमशक्लों को भी पसंद करते हैं । हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है । 

जैसा क्या वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स सुपरस्टार रजनीकांत के गेटअप में लोगों का मनोरंजन कर रहा होता है । इसी बीच  स्टंट करने की कोशिश में पीछे रखी कुर्सी को पैर से खींचता है । तभी कुर्सी में छेद हो जाता है और स्टाइल के चक्कर में स्टेज पर धड़ाम से गिर जाता है।

इस मजेदार वीडियो को official_niranjanm87 नाम के के यूज़र ने शेयर किया है । सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि बड़ा चला था रजनीकांत सर को कॉपी करने  । वहीं  एक दूसरे यूजर ने लिखा रजनीकांत सर एक ही है, हर कोई रजनीकांत नहीं बन सकता । इसके अलावा और अन्य यूजर्स ने भी  मजेदार अंदाज में अपने-अपने रिएक्शन दिए ।

Web Title: viral video rajnikanth doppelganger tries to pull off stunt fails people give funny reaction on it funny video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे