Viral Video: रील बनाने के चक्कर में हुआ मौत से सामना, जान जाते-जाते बची, पहाड़ से फिसला लड़की का पैर और..., देखिए
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 16, 2024 11:20 IST2024-09-16T11:18:44+5:302024-09-16T11:20:21+5:30
Viral Video: रील बनाने के चक्कर में जान गंवा देने के घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोगों में रील और शार्ट वीडियो से मशहूर होने की चाहत इतनी बढ़ गई है कि वो अपने-आस पास के खतरे को भी नहीं देखते।

Viral Video: रील बनाने के चक्कर में हुआ मौत से सामना
Viral Video: रील बनाने के चक्कर में जान गंवा देने के घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लोगों में रील और शार्ट वीडियो से मशहूर होने की चाहत इतनी बढ़ गई है कि वो अपने-आस पास के खतरे को भी नहीं देखते। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के चंबा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पहाड़ों पर रील बनाने के लिए बॉलीवुड गाने पर थिरक रही युवती अचानक से खाई में गिर गई। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो
Today's people are playing with their lives just to make a reel. The viral video is said to be from Chamba. pic.twitter.com/QnaGGAZ1rJ
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 15, 2024
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का है। देखा जा सकता है कि एक लड़की बॉलीवुड गाने बेपनाह प्यार है आजा..तेरा इंतजार है आजा..पर रील शूट कर रही थी। वीडियो बनाने के लिए युवती अपने दुपट्टे को दोनों हाथों से फैलाकर दौड़ने की कोशिश करती है लेकिन अचानक से पैर फिसलता है और वह खाई में गिर जाती है।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने गुस्से भरी प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने कहा कि जान का क्या है..जान तो जाती रहती है, लेकिन लाइक्स बढ़ने चाहिए और फॉलोवर्स जुड़ते रहने चाहिए। रील के चक्कर में सबसे अधिक हादसे पहाड़ों में ही होते हैं। लोगों ने इस हरकत को मूर्खता कहा।
रील बनाते समय कई लोगों की जान भी जा चुकी है लेकिन फिर भी लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं।। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज की भरमार है जिसमें बिना कुछ किए मशहूर होने की चाहत लिए लोग खतरनाक तरीके से वीडियो शूट करते जान गंवा बैठे। रील के चक्कर में तो कुछ लोगों ने दूसरों की जान भी संकट में डाल दी। हाल ही में यूपी पुलिस ने एक ऐसे लड़को को पकड़ा जो रेलवे ट्रैक पर पत्थर, लकड़ी, लोहे के रॉड जैसी चीजें रख देता था। वह ये सब केवल वीडियो बनाकर अपने इंस्टा और यूट्यूब चैनल पर डालने के लिए करता था।