अभी से ही बादशाह हैं ये छोटे बच्चन, मम्मी के साथ किया 'खई के पान बनारस वाला' पर डांस- देखें Video

By गुणातीत ओझा | Updated: October 24, 2020 11:43 IST2020-10-23T20:32:04+5:302020-10-24T11:43:13+5:30

वीडियो में एक साल के बच्चे को मां की गोद में अमिताभ बच्चन के गाने 'खइके पान बनारस वाला...' पर बैठे-बैठे डांस करते देखा जा सकता है।

viral video one year old kid dance on amitabh bachchan s song khai ke pan banaraswala | अभी से ही बादशाह हैं ये छोटे बच्चन, मम्मी के साथ किया 'खई के पान बनारस वाला' पर डांस- देखें Video

एक साल के बच्चे ने किया ऐसा डांस कि वीडियो हो गया वायरल।

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन को कौन कॉपी नहीं करना चाहता। लेकिन उनको कॉपी करने वालों में भी कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी अदायगी देख लोग वाह-वाह करने लगते हैं। ऐसा ही कमाल कर दिखाया है एक छोटे से दुधमुंहे बच्चे ने। लोग इस बच्चे को छाटा बच्चन भी कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बच्चे का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चे के वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है।

वीडियो में एक साल के बच्चे को मां की गोद में अमिताभ बच्चन के गाने 'खइके पान बनारस वाला...' पर बैठे-बैठे डांस करते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है। फेसबुक और यूट्यूब पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। वीडियो को यूट्यूब पर खूब पसंद भी किया जा रहा है। वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा मां की गोद में बैठा है और पीछे गाना चल रहा है। पीछे से मां बच्चे के दोनों हाथों को पकड़ती हैं और उसको डांस कराने लगती है। बच्चा खुद को डांस करता देख हंस पड़ता है। वहीं पीछे से भी मां के जोर-जोर से हंसने की आवाज आ रही है। मां ने बच्चे के हाथ को ठीक वैसे ही घुमाया जैसे अमिताभ बच्चन ने गाने में किया था। इस क्यूट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।

फेसबुक पर इस वीडियो को Hajipur Now नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'अमिताभ जी का डांस भी फेल है इस छोटे बच्चे के डांस के आगे।' यूट्यूब पर भी इस वीडियो को शेयर किया गया है।

देखें Viral Video:

https://youtu.be/YCwiJxSq5ac

Web Title: viral video one year old kid dance on amitabh bachchan s song khai ke pan banaraswala

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे