पैरों से दिव्यांग लेकिन क्रिकेट के प्रति दिवानगी जुनून की हद तक, घिसटकर रन ले रहे बच्चे का वीडियो लोगों को कर रहा स्पीचलेस

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 28, 2019 16:49 IST2019-12-28T16:47:27+5:302019-12-28T16:49:52+5:30

कल्यान नाम के यूजर ने लिखा, ''अद्भुत वीडियो। युवा बालक बहुत दृढ़ संकल्पित है और यह ज्यादा भावुक है कि अन्य बच्चों ने उसे बराबरी से खेल में शामिल किया है। इससे बड़ों को सीखने के लिए काफी कुछ है।''

Viral Video of physically challenged boy making people speechless, Emotions flooded by Netizens | पैरों से दिव्यांग लेकिन क्रिकेट के प्रति दिवानगी जुनून की हद तक, घिसटकर रन ले रहे बच्चे का वीडियो लोगों को कर रहा स्पीचलेस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट।

Highlightsआईएफएस अधिकारी सुधा रमन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि वीडियो ने उन्हें स्पीचलेस कर दिया।56 सेकेंड के वीडियो में दिव्यांग बच्चा गेंद पर शॉट मारकर घिसटता हुआ रन लेता दिखाई देता है।

सोशल मीडिया पर दिव्यांग बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। पैरों से दिव्यांग बच्चा क्रिकेट खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो किस जगह का है और बच्चे का नाम क्या है, अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर इसे देखने के बाद लोगों के जज्बातों की बाढ़ सी आई हुई है।

आईएफएस अधिकारी सुधा रमन ने भी इसे अपने हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है कि वीडियो ने उन्हें स्पीचलेस कर दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''स्पीचलैस हूं! दृढ़ संकल्पित मन, उन्हें जरूर देखना चाहिए जो क्रिकेट प्यार करते हैं और उन्हें भी जो इसे पसंद नहीं करते हैं। इसे फेसबुक पर देखा, लड़के के बारे में डिटेल्स जानना चाहूंगी।''


खबर लिखे जाने तक सुधा द्वारा ही साझा किए गए वीडियो को 62 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका था। वीडियो में एक कुछ स्कूली बच्चे गली क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। 56 सेकेंड के वीडियो में दिव्यांग बच्चा गेंद पर शॉट मारकर घिसटता हुआ रन लेता दिखाई देता है। 

कल्यान नाम के यूजर ने लिखा, ''अद्भुत वीडियो। युवा बालक बहुत दृढ़ संकल्पित है और यह ज्यादा भावुक है कि अन्य बच्चों ने उसे बराबरी से खेल में शामिल किया है। इससे बड़ों को सीखने के लिए काफी कुछ है।''


इसी तरह वीडियो को लेकर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं-












Web Title: Viral Video of physically challenged boy making people speechless, Emotions flooded by Netizens

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे