लड़की को पान खिलाने की कोशिश कर रहा था दुकानदार , तभी शख्स ने किया कुछ ऐसा , लोग बोले- महफिल लूट गया ये तो, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 20, 2021 18:57 IST2021-10-20T18:55:17+5:302021-10-20T18:57:49+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक दुकानदार लड़की को पान खिलाने की कोशिश करता है लेकिन तभी एक लड़का कुछ ऐसा करता है कि लोग देखकर हैरान रह जाते हैं ।

Viral video of man give hilarious reaction during girl eating fire paan | लड़की को पान खिलाने की कोशिश कर रहा था दुकानदार , तभी शख्स ने किया कुछ ऐसा , लोग बोले- महफिल लूट गया ये तो, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदुकानदार लड़की को खिलाने जा रहा था पानलड़की को शख्स ने मजेदार तरीके से खिलाया फायर पानलोग देखकर रह गए हैरान

मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है । कभी-कभी ये वीडियोज आपको खूब हंसाते हैं तो कभी हैरान कर देते हैं । अब एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है । जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । 

वीडियो में एक दुकानदार लड़की को फायर पान खिला रहा होता है, लेकिन बगल में खड़े शख्स ने कुछ ऐसा किया कि लोग देखते रह गए । एक तरफ जहां ये वीडियो लोगों को फनी लग रहा है तो वहीं कई लोग इस वीडियो को देखकर हैरान है ।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की बड़े मजे से ‘फायर पान’ खा रही है, लेकिन वहां पास में खड़े शख्स की ये देखकर हालत खराब हो जाती है । ऐसा लगता है कि वो दुकानदार फायर पान लड़की को नहीं उस शख्स को खिला रहा हो ।

कई लोगों ने इस वीडियो पर मजेदाक कमेंट्स भी किए है । एक यूजर ने लिखा, ‘ भाईसाहब! ऐसा रिएक्शन देकर इस बंदे ने तो महफिल लूट ली ।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ इस वीडियो को देखकर मेरी हंसी नहीं रुक रही ।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स इस वीडियो पर लगातार कमेंट कर रहे हैं । इस वीडियो को हजारों और लाखों व्यूज मिल चुके हैं । 
 

Web Title: Viral video of man give hilarious reaction during girl eating fire paan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे