Viral Video: यात्रियों से भरी बस में कपल ने की ऐसी हरकत, वीडियो वायरल होते ही उठी कार्रवाई की मांग; देखें
By अंजली चौहान | Updated: May 15, 2024 10:48 IST2024-05-15T10:46:33+5:302024-05-15T10:48:18+5:30
Viral Video: ओडिशा में सीआरयूटी बस में एक जोड़े को अंतरंग होते हुए दिखाने वाला एक वीडियो वायरल हो गया है, जिससे ऑनलाइन काफी आक्रोश फैल गया है।

Viral Video: यात्रियों से भरी बस में कपल ने की ऐसी हरकत, वीडियो वायरल होते ही उठी कार्रवाई की मांग; देखें
Viral Video: सार्वजनिक स्थानों पर कपल की बेशर्मी भरी हरकत कई बार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो से कई बार ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें कपल एक दूसरे से अंतरंग ढंग से लिपटा हुआ है और लोगों को ऐसा लगता है कि यह केवल शहरों का हाल है। मगर अब इंटरनेट पर ओडिशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने पब्लिक प्लेस में हर किसी को शर्मसार कर दिया है। सरकारी बस के अंदर जोड़े की 'अश्लील' हरकत इंटरनेट पर वायरल हो रही है। उनके इस तरह की हरकत के कारण आस-पास बैठे यात्री असहज महसूस कर रहे हैं लेकिन कोई भी उन्हें रोक नहीं रहा और न वो खुद रुक रहे हैं।
वीडियो तेजी से इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो रहा है जिसके बाद इसके खिलाफ यूजर्स ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में कपल पीछे की सीट पर बैठा हुआ है जबकि आगे की सीट पर बैठा शख्स उनकी वीडियो बना रहा है। फोन से बनाए गए वीडियो में कपल के साथ बुजुर्ग महिला बैठी है जो कि इनकी हरकतों से असहज दिखाई दे रही है। और दूसरी ओर देखने की कोशिश करती है। शुरुआत में यूजर्स को लगा कि वीडियो दिल्ली का है, लेकिन जल्द ही साफ हो गया कि यह वीडियो ओडिशा का है।
देखिए दिल्ली की बस में अश्लिलता का एक वीडियो वायरल हो रहा है pic.twitter.com/nqjyaLj6kN
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) May 13, 2024
हालांकि, वीडियो कब और किस दिन का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। अश्लील हरकत करने वाले कपल के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की खबर भी सामने नहीं आई है और न ही कपल की पहचान उजागर हुई है।
इस बीच, सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। यूजर्स बस के भीतर कपल की अश्लीलता पर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। वीडियो ने नेटिजन्स के बीच नाराजगी पैदा कर दी है और उन्होंने जोड़े के खिलाफ उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की है। नेटिजन्स ने बुनियादी शिष्टाचार की कमी के लिए उन पर हमला बोला।
एक अन्य यूजर ने लिखा, “लाठ मारके बस से निकालो इनको।” एक अन्य उपयोगकर्ता ने साझा किया, “भाई किसी की बहन भी है.. अगर कोई देखेगा तो उनके अम्मी अब्बा पे क्या बीतेगी।”
एक उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, "“लड़का और लड़की दोनों के साथ-साथ दोनों पक्षों के माता-पिता को भी दंडित किया जाना चाहिए, तभी व्यवस्था बदल जाएगी और भारी जुर्माना भी तो बिना जांच और बिना वकील के सिस्टम बदल जाएगा।"
एक अन्य ने लिखा, "उन्हें पता था कि वीडियो बनाई जा रही है फिर भी फ़र्क़ नहीं है। प्राइवेसी का हनन गलत है लेकिन पब्लिक प्लेस में नर्क मचाना भी दंडनीय है और बगल में माता जी की उम्र की महिला बैठी हैं , उनको देखकर शर्म नहीं इन सब को.. और ये नई जनरेशन के नाम पर अश्लीलता चल रही है।" दिल्ली का नहीं है।
एक अन्य ने लिखा, "जब सब कुछ पब्लिक के बीच कर रहे फिर प्राइवेसी कहां रही।"