ढोलक की ताल पर बच्चे ने मजेदार अंदाज में गाया हनी सिंह का गाना, लोगों ने कहा - वाह दिल जीत लिया , वीडियो वायरल
By दीप्ती कुमारी | Updated: September 15, 2021 15:22 IST2021-09-15T15:15:42+5:302021-09-15T15:22:48+5:30
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर आप एक अलग ही धुन का अनुभव करेंगे । इस वीडियो में बच्चा ढोलक की ताल पर हनी सिंह के गाने को मजेदापर अंदाज में गाता है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है , जहां कोई भी चीज या शख्स रातोंरात हो जाता है । ऐसे ही कुछ दिन पहले बचपन का प्यार मेरा गाना गाने वाला बच्चा सहदेव दिरदो वायरल हो गए थे । अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा ढोलक की ताल पर हनी सिंह का पार्टी ऑल नाइट गाना को बेहद अलग अंदाज में गाते हुए नजर आ रहा है ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रेन में बच्चा मजेदार तरीके से ढोल बजाता हुआ रैपर हनी सिंह के सॉग ‘पार्टी आल नाईट…’ के गाने को बेहद अलग अंदाज में गा रहा होता है । वीडियो में बच्चे का गाना और उसका एक्सप्रेशन लोगों को खूब पसंद आ रहा है ।
इस बच्चे की आवाज में ये गाना सुनकर लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे है । शेयर करने के बाद से ही वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है । लोग इसे न केवल लाइक और शेयर कर रहे हैं बल्कि जमकर कमेंट भी कर रहे हैं ।
वीडियो को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘इस बच्चे की आवाज बहुत अच्छी है’ । एक यूजर ने लिखा, ‘इसके टैंलेट को आगे बढ़ाने की जरुरत है’ । एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान इस बच्चे को सही रास्त पर लेकर जाए’ । सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है ।