VIDEO: लिफ्ट के अंदर पेशाब किया, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 12, 2025 20:02 IST2025-04-12T20:02:46+5:302025-04-12T20:02:46+5:30
Viral Video Man urinates in Lift: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक शख्स लिफ्ट में खड़े होकर पेशाब कर रहा है। शर्मसार कर देने वाली ये घटना सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं और बहुत तेजी से वायरल हो रही है।

VIDEO: लिफ्ट के अंदर पेशाब किया, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो
HighlightsVIDEO: लिफ्ट के अंदर पेशाब किया, सीसीटीवी में कैद हुई शर्मनाक हरकत, देखें वीडियो
Viral Video Man urinates in Lift: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें एक शख्स लिफ्ट में खड़े होकर पेशाब कर रहा है। शर्मसार कर देने वाली ये घटना सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं और बहुत तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में शख्स लिफ्ट बंद होने का इंतजार करता है और पेशाब करने के बाद उसे पैर से साफ भी करता नजर आता है। इसके बाद वो लिफ्ट से निकल जाता है और सारे बटन दबा देता है।
ये वीडियो कहां की है पता नहीं लेकिन शर्मनाक हरकत है, लिफ्ट में ही खड़े खड़े पेशाब कर दिया शर्म आना चाहिए ऐसे लोगों को😡 https://t.co/bklPcMk9Cg
— Arman Jawed (@armanjawed01) April 11, 2025