Viral Video: बोर्ड एग्जाम देने जा रही थी छात्रा, रास्ते में मिला बॉयफ्रेंड; रचा ली शादी

By अंजली चौहान | Updated: February 26, 2025 17:24 IST2025-02-26T17:22:48+5:302025-02-26T17:24:46+5:30

Viral Video: बोर्ड परीक्षा केंद्र जा रही लड़की ने रास्ते में प्रेमी से कर ली शादी

Viral Video girl student was going to give board exam met her boyfriend on the way got married | Viral Video: बोर्ड एग्जाम देने जा रही थी छात्रा, रास्ते में मिला बॉयफ्रेंड; रचा ली शादी

Viral Video: बोर्ड एग्जाम देने जा रही थी छात्रा, रास्ते में मिला बॉयफ्रेंड; रचा ली शादी

Viral Video: इस समय पूरे भारत में बोर्ड की परीक्षाएं हो रही है। सभी छात्र अपनी परीक्षा पर ध्यान दे रहे हैं और अच्छे नंबर लाने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छात्रा को दिखाया गया है जिसके लिए उसके एग्जाम से ज्यादा उसकी शादी महत्वपूर्ण लग रही है। जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, दरअसल, छात्रा ने एग्जाम के दिन एग्जाम सेंटर न जाकर प्रेमी से मिलने का फैसला किया और तो और उसने उससे शादी भी रचा ली। 

यह अजीबो-गरीब मामला बिहार का बताया जा रहा है। 22 फरवरी को बिहार बोर्ड की अंग्रेजी परीक्षा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया। 


इसमें एक लड़की को परीक्षा देने जाते हुए दिखाया गया, जिसकी मुलाकात रास्ते में उसके प्रेमी से होती है। प्रतिबद्धता के एक सहज कार्य में, प्रेमी ने लड़की के माथे पर सिंदूर लगाया, जो भारत में विवाह का प्रतीक है। लड़की खुशी से झूम उठी और इस पल का आनंद लिया। प्रेमी ने इस अचानक सिंदूर लगाने की रस्म को वीडियो में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया, जहां यह तेजी से लोकप्रिय हुआ और वायरल हो गया। 

गौरतलब है कि बिहार में एक बार-बार होने वाली घटना बोर्ड परीक्षा के मौसम में बिहार में अक्सर भागकर शादी करने की घटनाएं देखने को मिलती हैं। लड़कियों पर या तो अकादमिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करने या अरेंज मैरिज का सामना करने का दबाव डर और हताशा का माहौल बनाता है।

चुनौतीपूर्ण परीक्षा पत्रों का सामना करते हुए, कई लड़कियाँ, जो पहले से ही इस विश्वास के साथ हार मान चुकी हैं कि वे असफल हो जाएँगी, थोपे गए विवाह के बजाय प्यार को चुनती हैं। वे अपने माता-पिता द्वारा चुने गए किसी व्यक्ति से शादी करने के दबाव के आगे झुकने के बजाय अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना पसंद करती हैं। 

लड़कियों के लिए अपनी शिक्षा जारी रखने के बजाय शादी करने का निर्णय एक जटिल और गहरा व्यक्तिगत निर्णय होता है। खैर, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और कई यूजर्स ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। 

कई यूजर्स ने वीडियो का मजाक बनाया, हालांकि, कुछ ने कड़ा विरोध जताते हुए कपल की निंदा की। 

Web Title: Viral Video girl student was going to give board exam met her boyfriend on the way got married

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे