दिल्ली: क्या जायका है, अभी तक हम कुल्हड़ वाली चाय पीते थे अब खाने के नए अंदाज के साथ आ गया है नई चीजें, जिसे देखकर सबके मुंह में पानी आ जा रहा है। जो लोग दिल्ली आते हैं तो वे दिल्ली के मोमोज जरूर खाते हैं, लेकिन अब मोमोज सिर्फ स्वाद के लिए नहीं खाया जा रहा, बल्कि इसलिए भी खाया जा रहा है कि वह अब प्लेट के बजाए कुल्हड़ में मिलेगा। जी हां- कुल्हड़ वाला मोमोज।
क्यों पसंद कर रहे हैं लोग
दिल्ली में कुल्हड़ वाले मोमोज को लोग पसंद कर रहे हैं। इसके दो फायदे हैं, एक तो दिल्ली के प्रदूषण में कुल्हड़ के उपयोग से कमी आएगी तो दूसरा यह कुल्हड़ वाली चाय की तरह एक अलग अंदाज और सोंधी महक देता है।
किसने बनाया इसका वीडियो
इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम फूड ब्लॉगर @payaishi_foodie ने अपलोड किया है। इसमें स्ट्रीट वेंडर ने शिमला मिर्च, मक्का, प्याज, तरह-तरह की चटनी और मसालों का इस्तेमाल कर एक मसाला बनाते दिख रहा है। फिर उसने मिश्रण में मोमोज मिलाए और इसे तब तक मिलाते रहे जब तक कि वे मसाले में नहीं मिल जाते। इसके बाद, उन्होंने मैरीनेट किए हुए मोमोज को एक कुल्हड़ में रखा और इसे पनीर के साथ सजाकर बेक करने के बाद खिला रहा है। इसे लाखों लोग देख चुके हैं। यह मोमोज दिल्ली में कृष्णा नगर में मिल रहा है।