रेसिंग ट्रैक पर दो मोटर बाइकर्स भिड़ गए। ये कोई एक्सीडेंट नहीं था। जानबूझकर दोनों बाइकर्स भिड़े और देखते ही दोनों में देखते लात-घूंसे चलने लगे। कोस्टा रिका मोटर बाइक चैम्पियनशिप रेस के दौरान लड़ने की वजह से ट्रैक में बाधा पहुंची। इसलिए दोनों बाइकर्स पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है।
यह घटना उस वक्त हुई जब जॉर्ज मार्टिनेज और मारियन कॉल्वो की बाइक एक-दूसरे के करीब आई। इसके बाद एक बाइक सवार दूसरी बाइक की पिछली सीट पर लटक गया और अपनी बाइक छोड़ दी। इसके बाद दूसरी बाइक भी रुक गई और फिर दोनों बाइकर्स में हाथा-पाई हुई। इसकी वजह से अन्य बाइकर्स के लिए ट्रैक प्रभावित हुआ। यहां देखिए वीडियो-
झगड़े का ये वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस झगड़े के बाद अंतर्राष्ट्रीय मोटर साइकिलिंग फेडरेशन की लैटिन अमेरिकी ब्रांच ने दोनों बाइकर्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है।