बीआरएस विधायक दुर्गम चिन्नैया ने राष्ट्रीय राजमार्ग 363 पर टोल कर्मी को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल, देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2023 19:41 IST2023-01-04T19:37:51+5:302023-01-04T19:41:40+5:30

Viral video: बेल्लमपल्ली के विधायक दुर्गम चिन्नैया को मंगलवार को मंचेरियल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्लाजा के पास कर्मी को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है।

Viral video BRS MLA Durgam Chinnaiah allegedly assaults toll plaza staff Mandamarri National Highway 363 Telangana's see watch | बीआरएस विधायक दुर्गम चिन्नैया ने राष्ट्रीय राजमार्ग 363 पर टोल कर्मी को थप्पड़ मारा, वीडियो वायरल, देखें

अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन जांच शुरू हो गयी है।

Highlightsविधायक ने इस घटना के बारे में आ रहीं खबरों को खारिज कर दिया। राजमार्ग का काम पूरा होने से पहले ही टोल शुल्क वसूला जा रहा था।अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन जांच शुरू हो गयी है।

मंचेरियलः सोशल मीडिया पर सामने आये एक सीसीटीवी फुटेज में तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के एक विधायक को एक टोल प्लाजा कर्मी के साथ कथित तौर पर मारपीट करते देखा जा सकता है। वहीं, विधायक ने आरोपों से इनकार किया है।

स्थानीय टीवी समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित क्लिप में बेल्लमपल्ली के विधायक दुर्गम चिन्नैया को मंगलवार को मंचेरियल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्लाजा के पास कर्मी को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। फुटेज में एक व्यक्ति टोल प्लाजा कर्मी के पास पहुंचकर उसे थप्पड़ मार रहा है और वहां से जा रहा है।

विधायक ने इस घटना के बारे में आ रहीं खबरों को खारिज कर दिया। विधायक के अनुसार राजमार्ग का काम पूरा होने से पहले ही टोल शुल्क वसूला जा रहा था। चिन्नैया ने कहा, ‘‘मैंने नियमों के बारे में पूछताछ की। अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। मैंने जब उनके प्रबंधक के बारे में पूछा तो उस आदमी (टोल प्लाजा कर्मी) ने मुझसे खराब तरीके से बात की।

मैंने किसी के साथ मारपीट नहीं की।’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन जांच शुरू हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक हमें कोई शिकायत नहीं मिली है। हम पता लगा रहे हैं और उसी अनुसार कार्रवाई करेंगे।’’ 

Web Title: Viral video BRS MLA Durgam Chinnaiah allegedly assaults toll plaza staff Mandamarri National Highway 363 Telangana's see watch

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे