Viral Video: बब्बर शेर को सामने देख... सांस रोक खड़े रहे लोग, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: August 30, 2024 18:25 IST2024-08-30T18:24:00+5:302024-08-30T18:25:53+5:30
Latest Viral Video: वायरल वीडियो शेर सड़क पर आराम से टहल रहा है और लोगों की सांसे थम गई हैं। वायरल वीडियो गुजरात के गिर के एक गांव का बताया जा रहा है।

Viral Video: बब्बर शेर को सामने देख... सांस रोक खड़े रहे लोग, देखें वायरल वीडियो
Lion Viral Video: आपने सुना होगा जंगल का राजा शेर होता है, मगर जब शेर किसी के सामने आ जाए तो क्या होता है, देखिए इस वायरल वीडियो में कैसे शेर सड़क पर आराम से टहल रहा है और लोगों की सांसे थम गई हैं। वायरल वीडियो गुजरात के गिर के एक गांव का बताया जा रहा है इसमें गांव के लोग अपनी गाड़ियां और मोटरसाइकिल रोक कर दूर चले जाते हैं और एक दूसरे को चुप-चाप खड़े रहने के लिए कहते हैं।
तीन मिनट के इस वीडियो 'जंगल का राजा' मजे से सड़क पर चलता दिखाई दे रहा है और वहां लोग सड़क से हटकर किनारे झाड़ियों में छुपने की कोशिश कर रहे होते हैं, हलाकि कुछ लोग इसका वीडियो भी बनाते नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
वीडियो में अच्छी बात ये रही की शेर किसी को भी कोई नुकसान पहुंचाए बिना झाड़ियों में कहीं खो जाता है, इंस्टाग्राम अकाउंट @wildtrails.in से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, गुजरात के गिर जंगल के पास के गांव में एक बब्बर शेर शान से चलता नजर आया।