Viral Video: स्कूटी पर आया चोर, चुरा ले गया घर के बाहर फैले अंडरगारमेंट्स; CCTV में कैद कारनामा

By अंजली चौहान | Published: August 17, 2024 03:36 PM2024-08-17T15:36:44+5:302024-08-17T15:39:45+5:30

Undergarment Theft in Agra: यह फुटेज 15 अगस्त को शाम करीब 4:50 बजे रिकॉर्ड किया गया। पार्श्वनाथ प्रेरणा सोसाइटी क्षेत्र में, चोर को दोपहिया वाहन पर आते हुए, बाहर सूख रहे अंडरगारमेंट्स को लेते हुए और भागने से पहले अपने वाहन की डिक्की में रखते हुए दिखाया गया है।

Viral Video Agra Man came on scooter stole undergarments spread outside the house in Tajganj CCTV Video Surfaces | Viral Video: स्कूटी पर आया चोर, चुरा ले गया घर के बाहर फैले अंडरगारमेंट्स; CCTV में कैद कारनामा

Viral Video: स्कूटी पर आया चोर, चुरा ले गया घर के बाहर फैले अंडरगारमेंट्स; CCTV में कैद कारनामा

Undergarment Theft in Agra: आगरा में अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर रास्ते से गुजर रहा है कि तभी एक घर के बाहर फैलाए अंडरगारमेंट्स पर उसकी नजर पड़ती है। बड़ी हैरानी की बात तब होती है जब वह स्कूटी से उतर उन अंडरगारमेंट्स को चुरा लेता है। चौंकाने वाली घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना आगरा के पोर्श इलाके पार्श्वनाथ प्रेरणा सोसाइटी की है। 15 अगस्त को शाम करीब 4:50 बजे चोर ने चोरी को अंजाम दिया।

रिकॉर्ड की गई फुटेज में चोर दोपहिया वाहन पर आता है, बाहर सूख रहे अंडरगारमेंट्स को उठाता है और भागने से पहले उन्हें अपने वाहन की डिक्की में रखता है। वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो के सामने आने के बाद आगरा पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है।अधिकारियों ने ताजगंज पुलिस स्टेशन को घटना की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

मध्य प्रदेश में हुई ऐसी घटना

इसी साल अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश के जबलपुर से 'चड्डी चोर' गैंग का खुलासा हुआ था। जाहिर तौर पर यह विचित्र गिरोह घरों की खुली बालकनियों में सूख रहे महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता है।

यह मामला तब सामने आया जब एक महिला ने लगातार हो रही चोरियों से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में चोरी की वारदात जबलपुर में दो जगहों विजयनगर (शहरी) और पनागर (ग्रामीण) में हुई। इनमें से एक मामला जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के बिलगवां गांव का है, जहां पीड़िता सुनीता कोरी समेत अन्य ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि चोर ने एक ही रात में कई कपड़े चुरा लिए।

ऐसा ही मामला विजयनगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक नकाबपोश चोर घूमकर रैकी कर रहा है। विजयनगर क्षेत्र के निवासी कल्पित सरावगी के अनुसार, एक नकाबपोश व्यक्ति स्कूटी से उनके घर आया और कुछ देर बाद अंडरगारमेंट्स चुरा लिया। उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटना पहले भी हुई थी।

Web Title: Viral Video Agra Man came on scooter stole undergarments spread outside the house in Tajganj CCTV Video Surfaces

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे