इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब शेयर की जा रही है। इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले एक साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में दिख रहा है कि पीएम मोदी के एक हाथ में गुलदस्ता है और वह कुंबले से हाथ मिला रहे हैं। तस्वीर में लिखा है- "भारतीय क्रिकेट के सितारे अनिल कुंबले का भारतीय जनता पार्टी में हार्दिक अभिनंदन और स्वागत।"
कुछ लोग इस तस्वीर के साथ लिखी बात को सच मान रहे हैं, लेकिन जब खुद कुंबले से इस वायरल तस्वीर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया। कुंबले ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को जॉइन नहीं किया है। ये सब फेक है।
तस्वीर की पड़ताल की गई, तो PMO India और Narendra Modi के ऑफिशियल पेज पर एक लिंक मिला, जो 1 अगस्त 2014 को शेयर किया गया था। इस तस्वीर के साथ लिखा है- "विख्यात क्रिकेटर अनिल कुंबले से आज मुलाकात।"
बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 की तैयारियां बेहद जोर-शोर से चल रही हैं। इस दौरान कुछ फेक तस्वीर, वीडियो, फैक्ट्स आदि भी सामने आ रहे हैं, जिनका मकसद किसी पार्टी के पक्ष या विपक्षी पार्टियों के खिलाफ एजेंडा बनाना है।
कुंबले के करियर पर एक नजर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने क्रिकेट करियर की शुरुआत 19 की उम्र में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते की थी। कुंबले ने 1990 से भारत के लिए 132 टेस्ट और 271 एक दिवसीय मैच खेले। कुंबले को 2005 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। लगातार 18 साल तक खेलने के बाद कुंबले ने नवंबर 2008 में संन्यास का ऐलान किया था। 2012 में कुंबले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की क्रिकेट कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। कुंबले को 24 जून 2016 में एक साल के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया, लेकिन उन्होंने एक साल का समय पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।