VIDEO: पाकिस्तानी मौलवी ने अपनी शादी तुड़वाने के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार, कहा- हिन्दुस्तानी लड़की से मेरी शादी होने वाली थी
By रुस्तम राणा | Updated: April 28, 2024 21:37 IST2024-04-28T21:30:31+5:302024-04-28T21:37:53+5:30
Viral Video: वीडियो में मौलवी को यह कहते सुना जा सकता है, मेरी शादी इंडिया में होते-होते रह गई। दिल के अरमा आंसुओं में बह गए। उनके बच्चे हमें मामू कह गए।

VIDEO: पाकिस्तानी मौलवी ने अपनी शादी तुड़वाने के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार, कहा- हिन्दुस्तानी लड़की से मेरी शादी होने वाली थी
Viral Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के एक मौलवी का तकरीर करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी हिन्दुस्तानी लड़की से शादी तुड़वाने के लिए जिम्मेदार बता रहा है। वीडियो में मौलवी को यह कहते सुना जा सकता है, मेरी शादी इंडिया में होते-होते रह गई। दिल के अरमा आंसुओं में बह गए। उनके बच्चे हमें मामू कह गए।
मौलवी पीएम मोदी के 2014 में सत्ता में आने की घटना का जिक्र करते हुए कहता है, "मेरी शादी इंडिया में होने वाली थी। लेकिन फिर वहां मोदी सरकार की हुकुमत आ गई। फिर वीजा के मसले थे। तो हमने सोचा कि चलो अगले इलेक्शन (यानी 2019) में सोचेंगे, पर अगले इलेक्शन में फिर से मोदी साहब आ गए। मोदी जिम्मेदार है एक जगह मेरी शादी तुड़वाने का।"
मौलवी आगे कहता है, "फिर हमने सोचा कि दस साल तक अब और कौन इंतजार करेगा। क्योंकि वह अगली दफा भी सत्ता में आ जाएगा, तो हम यहां बैठे-बैठे... तो ऐसी शादी हम नहीं करते। हमें शादी हो और फौरन रुखसती हो, ये नहीं की दस साल तक कौन देखे। आगे मौलवी शायराना अंदाज में कहता है, दिल के अरमा आंसुओं में बह गए। उनके बच्चे हमें मामू कह गए।"
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) April 28, 2024