VIDEO: चप्पल पहनकर समोसे के आलू की धुलाई का वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: September 24, 2024 20:32 IST2024-09-24T20:32:16+5:302024-09-24T20:32:16+5:30
Man Cleaning Potatoes with Feet: थूक वाली रोटी के बाद अब सोशल मीडिया पर चप्पल से आलू की सफाई या कहें धुलाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को किसी ने चुपके से शूट किया है इस वीडियो में एक शख्स आलू से भरे ड्रम में चप्पल पहन कर आलू को कूट रहा है।

VIDEO: चप्पल पहनकर समोसे के आलू की धुलाई का वीडियो वायरल
Washing Potatoes Slippers Viral Video: थूक वाली रोटी के बाद अब सोशल मीडिया पर चप्पल से आलू की सफाई या कहें धुलाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को किसी ने चुपके से शूट किया है इस वीडियो में एक शख्स आलू से भरे ड्रम में चप्पल पहन कर आलू को कूट रहा है। वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे वो आलू को साफ कर रहा हो लेकिन उनका ये तरीका बिलकुल गलत है, वीडियो में कुमार स्वीट कॉर्नर का बोर्ड नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है की ये वीडियो गाजियाबाद का है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है, "चाट समोसा खाने वाले हो जाएं सावधान, जिस समोसे के अन्दर आलू की स्टफिंग बडे़ चाओ से खाते हो, प्रोसेसिंग की शुरुआत यहां से होती, स्वाद स्वाद में जमकर खाया सतमोले ने खूब पचाया, इस वीडियो को देखने के बाद समोसे खाना भूल जायेंगे, आलू की पैरों से कुटाई का वीडियो वायरल।"
#Ghaziabad में चाट समोसा खाने वाले हो जाएं सावधान, जिस समोसे के अन्दर आलू की स्टफिंग बडे़ चाओ से खाते हो, प्रोसेसिंग की शुरुआत यहां से होती, स्वाद स्वाद में जमकर खाया सतमोले ने खूब पचाया, इस वीडियो को देखने के बाद समोसे खाना भूल जायेंगे, आलू की पैरों से कुटाई का वीडियो वायरल, pic.twitter.com/nEoC8Onw4a
— प्रवीन मिश्रा/praveen mishra 🇮🇳 (@Praveen_mishra9) September 24, 2024