VIDEO: 'महादेव बोल रहे कि मैं ही विष्णु हूं, मानो, नहीं तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा', IIT बाबा का वीडियो वायरल
By रुस्तम राणा | Published: January 20, 2025 02:13 PM2025-01-20T14:13:02+5:302025-01-20T14:13:02+5:30
आईआईटी बाबा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे से स्नातक हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे (2008-2012 बैच) से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है।

VIDEO: 'महादेव बोल रहे कि मैं ही विष्णु हूं, मानो, नहीं तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा', IIT बाबा का वीडियो वायरल
IIT BABA Viral Video: महाकुंभ से सोशल मीडिया द्वारा चर्चा में आए 'आईआईटी बाबा' उर्फ अभय सिंह का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुद की तुलना भगवान विष्णु से करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वह सबको सुदर्शन चक्र (भगवान विष्णु जी का शस्त्र) से काटने की बात करते नजर आ रहे हैं। हालांकि लोकमत हिन्दी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
41 सेकंड के इस वीडियो में आईआईटी बाबा ये कहते दिखाई दिए, "मैं स्वच्छ दिल का इंसान हूं। महादेव मुझे ये बोलने के लिए बोल रहे कि तू ही विष्णु है, तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब सारी शक्तियां ले लूंगा, तब मानोगे तुम लोग? फिर मानने का मतलब ही क्या है? फिर तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा। महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझको।"
साधुओं के सबसे बड़े संप्रदाय जूना अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया है। ऐसा आरोप है कि उन्होंने अपने गुरु महंत सोमेश्वर पुरी का अनादर किया है।
"महादेव मुझे बोल रहे कि तू ही विष्णु है, तो मैं झूठ थोड़े ही बोल रहा हूं। जब सारी शक्तियां ले लूंगा, तब मानोगे तुम लोग? फिर तो सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा"
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) January 20, 2025
ये महाकुंभ में मीडिया द्वारा पैदा किए गए IIT बाबा हैं... pic.twitter.com/jxqTVwm6UM
आईआईटी बाबा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे से स्नातक हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे (2008-2012 बैच) से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की। उनकी शिक्षा योग्यता, करियर पथ, प्रारंभिक जीवन और उन्होंने इंजीनियर बनने के बजाय बाबा बनने का विकल्प क्यों चुना। उनका जन्म और पालन-पोषण हरियाणा में हुआ।