VIDEO: शादी की 25वीं सालगिरह पर मौत, डांस करते हुए आया हार्ट अटैक, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: April 4, 2025 19:22 IST2025-04-04T19:22:12+5:302025-04-04T19:22:12+5:30
Heart Attack on Wedding Anniversary: यूपी के बरेली में 25वीं सालगिरहशादी में अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। आयोजित पार्टी के दौरान कारोबारी स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहा होता है और अचानक स्टेज पर गिर पड़ता है।

VIDEO: शादी की 25वीं सालगिरह पर मौत, डांस करते हुए आया हार्ट अटैक, देखें वीडियो
Heart Attack on Wedding Anniversary: यूपी के बरेली में 25वीं सालगिरहशादी में अचानक मौत से पूरा परिवार सदमे में है। आयोजित पार्टी के दौरान कारोबारी स्टेज पर अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहा होता है और अचानक स्टेज पर गिर पड़ता है। परिवार के लोग कारोबारी को हॉस्पिटल ले कर दौड़ते हैं मगर रास्ते में ही कारोबारी की मौत हो जाती है। सालगिरह की खुशियां मातम में बदल जाती हैं, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
#बरेली के एक मैरिज लॉन में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न मना रहे कारोबारी वसीम सरवत को डांस करने के दौरान दिल का दौरा #Heartattack पड़ गया। जमीन पर गिरते ही उनकी मौत हो गई। पलभर में खुशियां मातम में बदल गईं। #amritvichar#bareillynews#up#health#heartattack@dmbareilly… pic.twitter.com/q2rn0Nqm7J
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 3, 2025