इन दिनों सोशल मीडिया का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। आए दिन कुछ न कुछ वायरल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दादी एआर रहमान के गाने 'दिल है छोटा सा छोटी सी आशा' पर बड़े ही सुंदर अंदाज से परफॉर्म कर रही हैं।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। इस वीडियो में दादी के परफॉर्म को देखकर उनकी जिंदादिली का अंदाजा लगाया जा सकता है। फेसबुक पर इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 13 हजार से ज्यादा लोगों ने दादी मां के डांस की इस वीडियो को शेयर किया है।
इस वायरल वीडियो में दादी के डांस के साथ-साथ उनके गेटअप को भी सराहा जा रहा है। इसमें उन्होंने पीकॉक ग्रीन कलर का लहंगे के साथ डार्क पिंक ब्लाउज और बेज कलर का दुपट्टा है। इसके साथ ही दादी ने कानों में डेंगलर और मल्टीलेयर नेकलेस भी पहना है।