Video: हाथी पर बैठकर योग आसन कर रहे बाबा रामदेव निचे गिरे, यूजर्स ने पूछा-आखिर हाथी की पीठ पर योग क्यों?

By स्वाति सिंह | Updated: October 14, 2020 14:23 IST2020-10-14T14:17:58+5:302020-10-14T14:23:45+5:30

मथुरा में योग गुरु बाबा रामदेव एक आश्रम में संत-महात्माओं को हाथी पर बैठकर योग सिखाते समय नीचे गिर पड़े। हालांकि, उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची, जिसके चलते वह तुरंत ही फुर्ती से खड़े हो गए।

Video: Baba Ramdev doing yoga posture on elephant and fell, users asked - why yoga on the elephant's back? | Video: हाथी पर बैठकर योग आसन कर रहे बाबा रामदेव निचे गिरे, यूजर्स ने पूछा-आखिर हाथी की पीठ पर योग क्यों?

इससे पहले उनका साइकिल लेकर गिरने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

Highlightsसोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हाथी की पीठ पर बैठकर योग करते दौरान बाबा रामदेव गिर पड़े।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाथी की पीठ पर बैठकर योग करते दौरान बाबा रामदेव गिर पड़े। इसके बाद से ट्विटर पर #BabaRamdev ट्रेंड होने लगा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बाबा रामदेव किसी चीज से नीचे गिरे हों। इससे पहले उनका साइकिल लेकर गिरने का वीडियो भी वायरल हुआ था। 

इस वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि बाबा योग कर रहे हैं और कुछ ही देर बाद हाथी चल पड़ता है। इससे बाबा का बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर पड़े। इस हादसे में बाबा को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। वो गिरते ही उठकर खड़े हो गए और फिर साथियों के साथ हंसने लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Web Title: Video: Baba Ramdev doing yoga posture on elephant and fell, users asked - why yoga on the elephant's back?

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे