VIDEO: गटर के पानी में धोई सब्जी, महाराष्ट्र के उल्हासनगर का वीडियो वायरल
By संदीप दाहिमा | Updated: March 3, 2025 19:17 IST2025-03-03T19:17:25+5:302025-03-03T19:17:25+5:30
Vendor Washing Vegetables in Sewer Water Video Viral: वायरल वीडियो महाराष्ट्र के उल्हासनगर के खेमानी मार्केट का बताया जा रहा है। इसमें एक सब्जी वाला गटर के पानी में सब्जी को धोकर बेचता नजर आ रहा है

VIDEO: गटर के पानी में धोई सब्जी, महाराष्ट्र के उल्हासनगर का वीडियो वायरल
Vendor Washing Vegetables in Sewer Water Video Viral: वायरल वीडियोमहाराष्ट्र के उल्हासनगर के खेमानी मार्केट का बताया जा रहा है। इसमें एक सब्जी वाला गटर के पानी में सब्जी को धोकर बेचता नजर आ रहा है। सब्जी वाला नाली जैसी जगह में मेथी को हाथ में लेकर डुबोता है और बाहर निकाल कर अपने ठेले पर रख लेता है। एक शख्स उसकी इस घिनौनी हरकरत का वीडियो बना लेता है। 34 सेकंड के वीडियो को देखकर लोग हैरान और परेशान हैं और इसपर सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।
महाराष्ट्र की विडियो ।
— आशीष व्यास (@ashishvyas__) March 2, 2025
एक जिहादी गटर में धोकर सब्जियां बेच रहा है।
इसलिए मैं कभी भी किसी मुस्लिम से कुछ नहीं खरीदता। pic.twitter.com/xK6rBAF4Px
#Ulhasnagar | Vegetables washed in sewer water in Ulhasnagar; Incidents in Khemani Market area pic.twitter.com/i1z5SkkSVJ
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) February 28, 2025