अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र में बहती मिली सात करोड़ की कोकीन, इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बहते देख पुलिस के होश उड़े

By आजाद खान | Updated: December 10, 2021 16:37 IST2021-12-10T16:33:59+5:302021-12-10T16:37:31+5:30

अमेरिक तटरक्षक गार्डों की मदद से बार्डर पेट्रोल ऑफिसर ने पैकेटों को बाहर निकाले तो उसमें 70 पाउंड यानी करीब 30 किलो कोकीन मिली।

usa cocaine worth $1 million found floating on florida sea water message viral | अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र में बहती मिली सात करोड़ की कोकीन, इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बहते देख पुलिस के होश उड़े

अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र में बहती मिली सात करोड़ की कोकीन, इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग्स बहते देख पुलिस के होश उड़े

Highlightsहाल के दिनों में यह दूसरा अवसर है जब पानी में ड्रग्स के पैकेट बहते मिले।पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि इसे पानी में डाल कौन रहा है।प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को बहाने के पीछे किसी साजिश की आशंका भी है।

विश्व: हाल ही में अमेरिका के फ्लोरिडा कीज़ के पास समुद्र से करीब 1 मिलियन डॉलर यानी करीब सात करोड़ रुपये की कोकीन की एक बड़ी खेप पकड़ी गई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने सूचना दी कि समुद्र में दवा वाले पैकेट तैर रहे हैं। इस पर बार्डर पेट्रोल ऑफिसर अमेरिक तटरक्षक गार्डों की मदद से उसको बाहर निकाला तो उसमें 70 पाउंड यानी करीब 30 किलो कोकीन मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक मीलियन डॉलर से अधिक की है। इतनी अधिक मात्रा में कोकीन देख पुलिस के होश उड़ गए। 

शख्स ने दिखाई ईमानदारी

खास बात यह है कि जिस व्यक्ति ने इसे सबसे पहले देखा उसने बेहद ईमानदारी से इसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। करोड़ों रुपये के प्रतिबंधित ड्रग्स को किसी एजेंट को दे देता तो उसे भी लाखों रुपए कमीशन मिल जाते, लेकिन उसने ईमानदारी दिखाते हुए उसे सीधे पुलिस को सौंप दिया।

समुद्र में किसने इसे बहाया, पुलिस को नहीं पता चल सका

आश्चर्य की बात यह है कि फ्लोरिडा के समुद्र में कोकीन के पैकेट तैरते हुए दूसरी बार मिली है। यह कौन पानी में डाल रहा है और कहां से डाला गया है, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस ऑफिसर इसको पता करने के लिए लगे हुए हैं, हालांकि उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिली है। पुलिस को इसमें किसी बड़ी साजिश की आशंका भी लग रही है।

पिछले महीने भारत में भी पांच करोड़ की कोकीन पकड़ी गई थी

पिछले महीने भारत में भी इसी तरह कोकीन की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। मुंबई के उपनगरीय वडाला में एक नाइजीरियाई नागरिक की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कोकीन और एमडी ड्रग्स पकड़े गए थे। उसे उसने महिलाओं के हैंडबैग में छिपाकर रखे थे।
 

Web Title: usa cocaine worth $1 million found floating on florida sea water message viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :weirdअजब गजब