रेस्तरां में प्रीमियर जापानी कोबे बीफ का आर्डर देने से पहले नहीं देखा बिल, Dinner Date पर गया अमेरिकी जोड़ा मुसीबत में फंसा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2021 15:38 IST2021-12-09T15:36:47+5:302021-12-09T15:38:52+5:30
जेफरी पेज को उनके Dinner Date पर कुछ ऐसा हो जाएगा, उन्होंने कभी यह सोचा नहीं था। बता दें कि उनकी एक छोटी से अंदेखी ने उनके जेब ढ़ीले करवा दिए।

रेस्तरां में प्रीमियर जापानी कोबे बीफ का आर्डर देने से पहले नहीं देखा बिल, Dinner Date पर गया अमेरिकी जोड़ा मुसीबत में फंसा
ज़रा हटके: कभी-कभी लोग अति उत्साह में बहुत से ऐसे काम कर जाते हैं, जिसके परिणाम का आभास उन्हें उस वक्त नहीं रहता है और बाद में हास्यास्पद स्थिति का सामना करना पड़ता है। कई बार इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हुआ अमेरिका के न्यू जर्सी में डिनर डेट पर गए एक जोड़े के साथ।
कैसे हुई गलती
अटलांटिक सिटी होटल एंड कसीनो स्थित गॉर्डन रामसे स्टेक नामक एक रेस्तरां में पहुंचे जेफरी पेज के सामने जब मेन्यू कार्ड रखा गया तो उन्होंने रेट को बहुत ध्यान से देखे बिना ही सीधे आयटम को पढ़ने लगे। उन्होंने उत्साह में आकर प्रीमियर जापानी कोबे बीफ का ऑर्डर दे दिया।
मेन्यू कार्ड में लिखे रेट को उलटा समझ लिया
जेफरी के ऑर्डर देने के बाद जब उनके पास बिल पहुंचा तो वे चौंक गए। दरअसल मेन्यू कार्ड में लिखा था कि जापानी A5 $35 प्रति औंस था और कम से कम 4 औंस खरीदना जरूरी था। जेफरी पेज ने समझा कि न्यूनतम खरीद 4 औंस के लिए केवल $35 (यानी 2500 रुपये)। इस गफलत में वे नुकसान उठा बैठे।
जेफरी ने जापानी कोबे को अमेरिकी वाग्यू से समझा सस्ता
जेफरी ने 5ए जापानी कोबे को अमेरिकी वाग्यू से सस्ता समझते हुए इसके 12 औंस का ऑर्डर दिया। जो उनके मुताबिक $ 600 (यानी 15000 रुपये) होना था, लेकिन जब बिल आया तो वह 45 हजार रुपये का था। इससे वे घबड़ा गए और अपनी गलती पर अफसोस जताने लगे।
लोगों ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
जेफरी ने इस बिल को इंटरनेट पर अपलोड किया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। इस पर कई लोगों ने उनसे सहानुभूति जताते हुए कहा कि "कोई बात नहीं ऐसा हो जाता है। डोंट वरी!"