पीएम मोदी के सीढ़ियों पर फिसलने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा, सपा प्रवक्ता ने लिखा- मां गंगा ने डुबाया है!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2019 19:22 IST2019-12-14T19:11:20+5:302019-12-14T19:22:27+5:30

गंगा बैराज की सीढ़ियों पर चढ़ते समय प्रधानमंत्री मोदी का पैर अचानक फिसल गया और वो लड़खड़ाकर गिर पड़े। साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला। 

Uproar on social media after PM Modi slipped on the stairs, SP spokesperson wrote - Mother Ganga has drowned! | पीएम मोदी के सीढ़ियों पर फिसलने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा, सपा प्रवक्ता ने लिखा- मां गंगा ने डुबाया है!

सीढ़ियों पर लड़खड़ा गए पीएम मोदी (साभार- डीडी न्यूज)

Highlightsसमाजवादी पार्टी  के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्विटर पर तंज कसा है।कुछ यूजर पीएम मोदी के लड़खड़ाने को इकोनॉमी से जोड़कर देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के सीढ़ियों पर फिसलकर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर ढ़ेर सारी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं तो कुछ लोग उनपर तंज कसने की कोशिश कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी  के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'ना मैं गिरा हूँ, ना मुझे किसी ने गिराया है.. बेटियों पर अत्याचार से व्यथित माँ गंगा ने मुझे डुबाया है।' उनकी इस टिप्पणी की लोग आलोचना कर रहे हैं।

शनिवार को कानपुर की चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय गंगा परिषद् की पहली बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे परियोजना पर मंथन किया। बैठक के बाद मोदी ने अटल घाट पहुंचकर स्टीमर के जरिए गंगा की सफाई का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री अटल घाट पहुंचे और मां गंगा को नमन किया। इसके बाद बोट में सवार होकर गंगा में यात्रा शुरू करके अविरलता और निर्मलता का जायजा लिया। गंगा बैराज की सीढ़ियों पर चढ़ते समय प्रधानमंत्री मोदी का पैर अचानक फिसल गया और वो लड़खड़ाकर गिर पड़े। साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला। 

पीएम मोदी के लड़खड़ाने पर सोशल मीडिया रिएक्शनः-

फेसबुक पर अभिनव ने लिखा, '69 बरस का एक व्यक्ति जो अच्छे-अच्छे नौजवानों से ज्यादा चैतन्य है, आपके देश का प्रधानमंत्री है, वो सीढ़ियों पर जरा सा लड़खड़ा क्या गए, लोग मजाक उड़ाने लग गए। कहां के संस्कार हैं भाई?'

फेसबुक पर मयंक झा ने लिखा कि बाबा धाम की धरती को दंडवत करता एक कांवड़िया...

कुछ अन्य सोशल मीडिया रिएक्शन्स...

Web Title: Uproar on social media after PM Modi slipped on the stairs, SP spokesperson wrote - Mother Ganga has drowned!

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे