Video: उत्तरी महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश में दिखी आसमान से गिरती अज्ञात वस्तु, कई सोशल मीडिया यूजरों ने वीडियो जारी कर जताई हैरानी

By भाषा | Updated: April 3, 2022 07:14 IST2022-04-03T07:07:13+5:302022-04-03T07:14:34+5:30

यह नजारा महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला और जलगांव जिलों के साथ भोपाल, इंदौर, बैतूल एवं धार जिलों में भी दिखाई दिए हैं।

Unknown object falling from sky seen in North Maharashtra-Madhya Pradesh many social media users expressed surprise releasing video | Video: उत्तरी महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश में दिखी आसमान से गिरती अज्ञात वस्तु, कई सोशल मीडिया यूजरों ने वीडियो जारी कर जताई हैरानी

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

Highlightsकल देर रात आसमान से कुछ चमकीले वस्तु गिरते दिखाई दिए हैं।ये वस्तु महाराष्ट्र समेत मध्यप्रदेश के कई इलाकों में दिखाई दिए हैं।इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मुंबई/नागपुर/भोपाल: भारत के दो राज्यों में कल देर रात चमकती हुई चीज के आसमान से नीचे गिरने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने उत्तरी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शनिवार शाम आसमान से अज्ञात जलती हुई वस्तुएं गिरने की सूचना दी है। विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया कि ये या तो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने वाले उल्कापिंड हो सकते हैं या रॉकेट बूस्टर के टुकड़े हो सकते हैं जो उपग्रह प्रक्षेपण के बाद गिर जाते हैं। हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर में वह क्या था।

कब और कहां देखा यह नजारा

पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बताया कि सिंधेवाही तहसील के लाडबोरी गांव में शाम करीब पौने आठ बजे ‘‘एल्यूमिनियम और स्टील की एक वस्तु’’ गिरी है। कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने आसमान से गिरती जलती हुई इन अज्ञात वस्तुओं की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए है। वीडियो में यह देखने को मिला है कि कैसे आसमान से चमकती हुई चीजें जमीन की तरफ आ रही है। 

महाराष्ट्र समेत मध्यप्रदेश में भी दिखाई दिए

इस तरह के दृश्य महाराष्ट्र के बुलढाणा, अकोला और जलगांव जिलों में शाम करीब साढ़े सात बजे और पड़ोसी मध्य प्रदेश के बड़वानी, भोपाल, इंदौर, बैतूल और धार जिलों में भी देखे गए है। उज्जैन स्थित जीवाजी वेधशाला के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि यह एक सामान्य घटना थी, जिसमें संभवतः उल्कापिंड शामिल थे। 

कई लोगों ने इसे बताया उल्कापिंड

बड़वानी जिले के लोगों ने बताया कि उन्होंने कुछ चमकीली वस्तु को गिरते हुए देखा। भोपाल, इंदौर, बैतूल एवं धार जिलों में भी इस आकाशीय नजारे के दिखने की खबरें हैं। शासकीय जीवाजी वेधशाला उज्जैन के अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र गुप्त ने कहा, ‘‘मेरे पास भी ये वीडियो आए हैं। इन्हें देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह उल्कापिंड ही है। ये सामान्य तौर पर गिरते रहते हैं।’’
 

Web Title: Unknown object falling from sky seen in North Maharashtra-Madhya Pradesh many social media users expressed surprise releasing video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे