लाइव न्यूज़ :

मुलायम का बयान सुन अखिलेश क्या सोच रहे होंगे?, ट्विटरबाजों ने बताया- 'बापू सेहत के लिये तू हानिकारक है'

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 13, 2019 19:21 IST

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की। मुलायम ने कहा, मैं चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी दोबारा पीएम बनें।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं मुलायम सिंह यादव से बिल्कुल सहमत नहीं हूं। मुलायम सिंह यादव के बयान पर अखिलेश यादव ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सपा के वरिष्ठ नेता लोकसभा में बुधवार ( 13 फरवरी) को ये इच्छा जताई है कि नरेन्द्र मोदी ही दोबार 2019 में प्रधानमंत्री बन कर आएं। इस बयान की किसी कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि एक और सपा के मुखिया और मुलायम के बेटे अखिलेश यादव बीजेपी विरोधी हैं। मोदी सरकार को हराने के लिए वह हर संभंव कोशिश कर रहे है। उसी बीच मुलायम सिंह के बयान ने सबको चौंका दिया है। 

मुलायम सिंह यादव के बयान आने के बाद ही ये चर्चा का विषय बन गया। हालांकि इसपर अभी अखिलेश यादव ने कोई प्रतिक्रिया तो नहीं दी है लेकिन ट्विटरबाजों ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिए हैं। देश में कोई भी मामला हो और ट्विटर पर ट्रेंड ना हो ऐसा कैसे हो सकता है। मुलायम के बयान देने के लगभग 30 मिनट बाद ही ट्विटर पर #MulayamForModi टॉप ट्रेंड बन गया। 

इस हैशटैग पर काफी मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग ये कह रहे हैं देश की अच्छी राजनीति का यह परिचायक है। सपा के पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा- ''एक दिन पहले उनके भतीजे पर लाठियां चलवाई, बेटे से अभद्रता कराई लेकिन लोक सभा के आख़िरी दिन सभी सांसदों और प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देना उनके बड़प्पन को चरितार्थ करता है। राजनीति इतनी तुच्छ हो गई कि लोग इसके भी मायने निकाल रहे हैं।''

वहीं एक यूजर ने लिखा, ''मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बनें। मुलायम के इस बयान का एक सीधा मतलब ये भी है कि अखिलेश यादव और मायावती प्रधानमंत्री ना बनें।''

वहीं, कुछ लोग ये कह रहे हैं कि अखिलेश यादव को इस बयान से लोकसभा में चुनाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लोगों का कहना है कि एक बेटा जिसका विरोधी हो, पिता उसका साथ कैसे दे सकता है। समाज सेवक डॉक्टर आलोक यादव ने लिखा, ''शिष्टाचार एवं संसदीय मर्यादाओं के अनुरूप आदरणीय नेता जी का व्यवहार सभी प्रतिनिधियों के लिए एक किताब है।भाषा कैसी और दिल कितना बड़ा होना चाहिए ये BJP के मंत्रियो,नेताओं को नेताजी से सीखना चाहिए।नेताजी ने संसद के सदस्यो को शुभकामनाऐं देकर शिष्टाचार निभाया।''

ट्विटर पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस बयान पर चुटकी ले रहे हैं। समीर माहेश्वरी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से पोस्ट किया, 'मुलायम सिंह यादव का ये बयान सुनने के बाद आखिरकर अखिलेश क्या सोच रहे होंगे।'

दिल्ली राजौरी गार्डन के विधायक ने ट्वीट किया, 'आज मुलायन जी ने जमकर मोदी जी की तारीफ़ की... वो भी सोनिया गाँधी जी के बग़ल में बैठकर! मुलायम जी भले अखिलेश यादव के लिये हानिकारक बापू होंगे पर भारत के तो सच्चे देशभक्त निकले! '

आप भी देखिए हैशटैग #MulayamForModi के साथ किए गए कुछ ट्वीट 

लोकसभा में मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी  की तारीफ

संसद के बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले दलों के नेताओं के पारंपरिक संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने यह भी कहा कि हमारी कामना है कि जितने सदस्य इस सदन में हैं, सबके सब एक बार फिर लौटकर आएं। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खुशी जताई।

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को उनके कामकाज के लिए धन्यवाद देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री ने सबके साथ मिलजुलकर काम किया है। सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को हमारी बधाई है और हमारी कामना है कि वह फिर से प्रधानमंत्री बनें। यादव ने ये बातें एक से ज्यादा बार कहीं और इस दौरान सदन में उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।

पीएम मोदी ने भी लोकसभा में मुलायम सिंह के आशीर्वाद को स्वीकार किया

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 16वीं लोकसभा में भाषण के दौरान इसके लिए मुलायम सिंह यादव की तारीफ भी की और कहा कि नेता जी ने मुझे आशीर्वाद दे दिया है। सबसे दिलचस्प बात ये था कि जिस समय पीएम मोदी मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद कर रहे थे उस दौरान सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव संसद में साथ ही बैठे थे। 

राहुल गांधी ने कहा - मैं मुलायम की बात से सहमत नहीं हूं 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मैं मुलायम सिंह यादव से बिल्कुल सहमत नहीं हूं कि मोदी दोबारा पीएम बने। लेकिन लेकिन राजनीति में उनके योगदान की कद्र करता हूं...'

टॅग्स :मुलायम सिंह यादवनरेंद्र मोदीराहुल गांधीट्विटरसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल