Goa: अंडे से बाहर आए कछुए, सीएम प्रमोद सावंत ने वीडियो शेयर कर दिखाया अद्भुत नजारा

By भाषा | Updated: May 14, 2020 12:34 IST2020-05-14T12:34:27+5:302020-05-14T12:34:27+5:30

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को अंडे से बाहर निकले और समुद्र की ओर जाते ओलिव रिड्ले प्रजाति के छोटे-छोटे कछुओं का एक वीडियो पोस्ट किया है।

Turtles came out of eggs on Goa coast, Chief Minister Dr Pramod Sawant posted video | Goa: अंडे से बाहर आए कछुए, सीएम प्रमोद सावंत ने वीडियो शेयर कर दिखाया अद्भुत नजारा

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शेयर की वीडियो (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsगोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अंडे से बाहर निकले और समुद्र की ओर जाते ओलिव रिड्ले प्रजाति के छोटे-छोटे कछुओं का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया हैमानवीय हस्तक्षेप कम हो और समुद्री जीव को बचाया जा सके, इसके लिए राज्य वन विभाग ने उत्तर गोवा जिले के मोर्जिम और मांद्रेम तथा दक्षिण गोवा जिले के अगोंडा और गलजीबाग में कुछ क्षेत्रों को कछुओं के प्रजनन के लिए सुरक्षित क्षेत्र बनाया है

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएम प्रमोद सावंत ने अंडे से बाहर निकले और समुद्र की ओर जाते ओलिव रिड्ले प्रजाति के छोटे-छोटे कछुओं का वीडियो पोस्ट किया है। 

बता दें कि राज्य वन विभाग ने उत्तर गोवा जिले के मोर्जिम और मांद्रेम तथा दक्षिण गोवा जिले के अगोंडा और गलजीबाग में कुछ क्षेत्रों को कछुओं के प्रजनन के लिए सुरक्षित क्षेत्र बनाया है, ताकि इन स्थानों पर मानवीय हस्तक्षेप कम हो और समुद्री जीव को बचाया जा सके। वहीं, सीएम ने सूर्यास्त के बाद का ये वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है।

इस वीडियो में ओलिव रिड्ले प्रजाति के कछुए समुद्र तट पर देखे जा सकते हैं। ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्रकृति के बेहतरीन आश्चर्य! मोर्जिम में ओलिव रिड्ले कुछए अंडे से बाहर निकल आए हैं। मोर्जिम के साथ गोवा के मंद्रेम, अगोंडा और गलजीबाग तट भी प्रजनन के लिए कछुए आते हैं।' इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से वीडियो को नौ हजार से ज्यादा देखा जा चुका है, जबकि 138 बार इसे री-ट्वीट किया गया है।

Web Title: Turtles came out of eggs on Goa coast, Chief Minister Dr Pramod Sawant posted video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे