स्कूल के सामने 'मास्टरबेट' कर रहा था सांसद, महिला ने बना लिया वीडियो, कोर्ट तक पहुंच गई बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2019 16:56 IST2019-10-15T16:56:05+5:302019-10-15T16:56:05+5:30

ट्यूनीशिया के कोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में सांसद स्कूल के पास पार्किंग में अपनी कार की आगे वाली सीट पर बैठकर यह हरकत कर रहे थे।

Tunisian MP filmed 'masturbating' near school video goes viral with #MeToo scandal | स्कूल के सामने 'मास्टरबेट' कर रहा था सांसद, महिला ने बना लिया वीडियो, कोर्ट तक पहुंच गई बात

स्कूल के सामने 'मास्टरबेट' कर रहा था सांसद, महिला ने बना लिया वीडियो, कोर्ट तक पहुंच गई बात

Highlightsसांसद जौहिर मख्लौफ ने छह अक्टूबर को हुए वहां की आम चुनाव में नेब्यूल (Nabeul) सीट से चुनाव जीता है। सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।

नार्थ अफ्रिका के ट्यूनीशिया के नव निर्वाचित सांसद जौहिर मख्लौफ (Zouheir Makhlouf) एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गए हैं। सांसद एक स्कूल के बाहर खड़े होकर मास्टरबेट कर रहे थे। जिसका वहां खड़ी एक महिला ने वीडियो बना लिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद सांसद को कोर्ट में पेश होना पड़ा। इस वीडियो को हैशटैग #MeToo और #EnaZeda के साथ शेयर किया जा रहा है। 

सांसद जौहिर मख्लौफ ने छह अक्टूबर को हुए वहां की आम चुनाव में नेब्यूल (Nabeul) सीट से चुनाव जीता है। यह क्षेत्र राजधानी ट्यूनिश से करीब 60 किलोमीटर दूर है।

एक्सप्रेस एफएम रेडियो से बात करते हुए प्रोसेक्यूटर जर्नल ने कहा कि सांसद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट में बताया गया है कि सांसद को नहीं पता था कि महिला उसका वीडियो बना रही थी। 

कोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में सांसद स्कूल के पास पार्किंग में अपनी कार की आगे वाली सीट पर बैठकर यह हरकत कर रहे थे। वीडियो में दिख रहे शख्स ने सफेद रंग का शर्ट पहना है और उसपर सांसद के पार्टी Qalb Tounes party का लोगो लगा हुआ है। 

सांसद ने सफाई में कहा है कि वह मास्टरबेट नहीं कर रहे थे बल्कि बोतल में पेशाब कर रहे थे। 
 

Web Title: Tunisian MP filmed 'masturbating' near school video goes viral with #MeToo scandal

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे