VIDEO: टेम्पो और ट्रक में टक्कर, अचानक बीच रोड पर ब्रेक मारी, देखें एक्सीडेंट का वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: May 26, 2025 20:51 IST2025-05-26T20:51:39+5:302025-05-26T20:51:39+5:30
Truck and Van Accident in Pilibhit: सड़क पर छोटी सी लापरवाही कब बड़ा हादसा बन जाए कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें सड़क पर एक टेम्पो जा रहा होता है जिसमें सवारियां बैठी होती है और अचानक वो बीच सड़क पर ब्रेक मार का रुक जाता है।

VIDEO: टेम्पो और ट्रक में टक्कर, अचानक बीच रोड पर ब्रेक मारी, देखें एक्सीडेंट का वीडियो
HighlightsVIDEO: टेम्पो और ट्रक में टक्कर, अचानक बीच रोड पर ब्रेक मारी, देखें एक्सीडेंट का वीडियो
Truck and Van Accident in Pilibhit: सड़क पर छोटी सी लापरवाही कब बड़ा हादसा बन जाए कहा नहीं जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें सड़क पर एक टेम्पो जा रहा होता है जिसमें सवारियां बैठी होती है और अचानक वो बीच सड़क पर ब्रेक मार का रुक जाता है। पीछे से तेज रफ़्तार में आ रहा ट्रक टेम्पो को जोरदार टक्कर मारता है और टेम्पो घसीटता हुआ सड़क किनारे जाकर गिरता है। टेम्पो और ट्रक की टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार भी आ जाता है और बुरी तरह टक्कर लगकर गिर जाता है। ट्रक में टक्कर होने के बाद कुछ लोग उसमें से कूदकर भागने लगते हैं।