नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर एक आईएफएस अधिकारी ने साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों का एक झुंड पानी में अपने शिकार को खा रहा था। इसी दौरान वहां एक मगरमच्छ आ जाता है।
कुछ देर के लिए तो ऐसा लगता है कि पानी में ही अब शेर और मगरमच्छ के बीच भयानक लड़ाई होने वाला है। लेकिन, ऐसा नहीं होता है। शेरों के झुंड में से एक शेर मगरमच्छ को देखने के बाद अलर्ट हो जाता है। वह अपनी ओर बढ़ रहे मगरमच्छ पर वार करने के लिए तैयार हो जाता है।
मगरमच्छ भी कुछ देर ठहरकर शेरों की झुंड की तरफ देखता है। इसके बाद शेर हल्का साइड होकर उसे साइड दे देता है और मगमच्छ वहां से आगे बढ़ जाता है।
आईएफएस अधिकारी ने इस वीडियो को साझा कर कहा है कि एक शेर शायद जंगल का राजा होता है, लेकिन पानी के नीचे नहीं। इस बात को शेर काफी अच्छे से जानता है और इसे स्वीकार करता है। दरअसल, यही गुण शेर को 'किंग' बनाता है। मूर्खता को साहस से अलग करना महत्वपूर्ण है।
बता दें कि इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। खबर लिखने तक 2 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।