Video: शेरों का झुंड पानी में खा रहा था शिकार, पीछे से आया मगरमच्छ और फिर देखें क्या हुआ..

By अनुराग आनंद | Updated: December 13, 2020 11:23 IST2020-12-13T11:18:09+5:302020-12-13T11:23:24+5:30

आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगुस्वामी ने शेर व मगरमच्छ के एक वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो को आप भी यहां देख सकते हैं।

trending Viral Video: lion and crocodile fight video will shock you | Video: शेरों का झुंड पानी में खा रहा था शिकार, पीछे से आया मगरमच्छ और फिर देखें क्या हुआ..

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट (फाइल फोटो)

Highlightsकुछ देर के लिए तो ऐसा लगता है कि पानी में ही अब शेर और मगरमच्छ के बीच भयानक लड़ाई होने वाला है।शेर पानी में मगरमच्छ से लड़े बिना उसे हल्का साइड दे देता है और मगमच्छ वहां से आगे बढ़ जाता है। 

नई दिल्ली:  सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर एक आईएफएस अधिकारी ने साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों का एक झुंड पानी में अपने शिकार को खा रहा था। इसी दौरान वहां एक मगरमच्छ आ जाता है। 

कुछ देर के लिए तो ऐसा लगता है कि पानी में ही अब शेर और मगरमच्छ के बीच भयानक लड़ाई होने वाला है। लेकिन, ऐसा नहीं होता है। शेरों के झुंड में से एक शेर मगरमच्छ को देखने के बाद अलर्ट हो जाता है। वह अपनी ओर बढ़ रहे मगरमच्छ पर वार करने के लिए तैयार हो जाता है।

मगरमच्छ भी कुछ देर ठहरकर शेरों की झुंड की तरफ देखता है। इसके बाद शेर हल्का साइड होकर उसे साइड दे देता है और मगमच्छ वहां से आगे बढ़ जाता है। 

आईएफएस अधिकारी ने इस वीडियो को साझा कर कहा है कि एक शेर शायद जंगल का राजा होता है, लेकिन पानी के नीचे नहीं। इस बात को शेर काफी अच्छे से जानता है और इसे स्वीकार करता है। दरअसल, यही गुण शेर को  'किंग' बनाता है। मूर्खता को साहस से अलग करना महत्वपूर्ण है।

बता दें कि इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। खबर लिखने तक 2 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। 

Web Title: trending Viral Video: lion and crocodile fight video will shock you

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे