Video: शेरों का झुंड पानी में खा रहा था शिकार, पीछे से आया मगरमच्छ और फिर देखें क्या हुआ..
By अनुराग आनंद | Updated: December 13, 2020 11:23 IST2020-12-13T11:18:09+5:302020-12-13T11:23:24+5:30
आईएफएस अधिकारी प्रवीण अंगुस्वामी ने शेर व मगरमच्छ के एक वीडियो को साझा किया है। इस वीडियो को आप भी यहां देख सकते हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर एक आईएफएस अधिकारी ने साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरों का एक झुंड पानी में अपने शिकार को खा रहा था। इसी दौरान वहां एक मगरमच्छ आ जाता है।
कुछ देर के लिए तो ऐसा लगता है कि पानी में ही अब शेर और मगरमच्छ के बीच भयानक लड़ाई होने वाला है। लेकिन, ऐसा नहीं होता है। शेरों के झुंड में से एक शेर मगरमच्छ को देखने के बाद अलर्ट हो जाता है। वह अपनी ओर बढ़ रहे मगरमच्छ पर वार करने के लिए तैयार हो जाता है।
मगरमच्छ भी कुछ देर ठहरकर शेरों की झुंड की तरफ देखता है। इसके बाद शेर हल्का साइड होकर उसे साइड दे देता है और मगमच्छ वहां से आगे बढ़ जाता है।
A Lion maybe King of the Jungle but not under water. The fact that Lion knows & accepts this, is what makes it 'The King' I believe. It's important to distinguish stupidity from courage. Shared. #LifeLessonpic.twitter.com/3mhZ9zRQE8
— Praveen Angusamy, IFS 🐾 (@PraveenIFShere) December 11, 2020
आईएफएस अधिकारी ने इस वीडियो को साझा कर कहा है कि एक शेर शायद जंगल का राजा होता है, लेकिन पानी के नीचे नहीं। इस बात को शेर काफी अच्छे से जानता है और इसे स्वीकार करता है। दरअसल, यही गुण शेर को 'किंग' बनाता है। मूर्खता को साहस से अलग करना महत्वपूर्ण है।
बता दें कि इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। खबर लिखने तक 2 हजार से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।