नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रहे वृद्धि के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकानदार अपने दुकान पर बिना मास्क पहने बैठा है, इसी बीच एक ग्राहक दुकान पर आ जाता है और दुकानदार को जोर-जोर से थप्पड़ मारने लगता है।
थप्पड़ मारने के साथ ही उसके हाथ में मास्क देते भी ग्राहक दिख रहे हैं। इस बीच वहां पास बैठे एक दूसरे शख्स को भी बिना मास्क पहने देख उसे भी थप्पड़ मारते हुए मास्क थमाया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक आईएएस अवनिश शरण ने इस वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि मास्क इसलिए भी जरूरी है। अवनीश शरण के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद करते हुए साझा भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मास्क इसलिए भी जरूरती है। कई लोगों ने कमेंट में बताया कि यह वीडियो पाकिस्तान का है।