दुकान में बिना मास्क पहने बैठा था दुकानदार, तभी ग्राहक मारने लगा थप्पड़, IAS ने वीडियो साझा कर ये कहा

By अनुराग आनंद | Updated: November 23, 2020 14:51 IST2020-11-23T14:47:02+5:302020-11-23T14:51:17+5:30

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकानदार अपने दुकान पर बिना मास्क पहने बैठा है।

Trending news: The shopkeeper was sitting in a shop without wearing a mask, then the customer slapped, IAS shared the video | दुकान में बिना मास्क पहने बैठा था दुकानदार, तभी ग्राहक मारने लगा थप्पड़, IAS ने वीडियो साझा कर ये कहा

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट (फाइल फोटो)

Highlightsइसके बाद सोशल मीडिया पर एक आईएएस अवनिश शरण ने इस वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि मास्क इसलिए भी जरूरी है।अवनीश शरण के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद करते हुए साझा भी कर रहे हैं। 

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रहे वृद्धि के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुकानदार अपने दुकान पर बिना मास्क पहने बैठा है, इसी बीच एक ग्राहक दुकान पर आ जाता है और दुकानदार को जोर-जोर से थप्पड़ मारने लगता है। 

थप्पड़ मारने के साथ ही उसके हाथ में मास्क देते भी ग्राहक दिख रहे हैं। इस बीच वहां पास बैठे एक दूसरे शख्स को भी बिना मास्क पहने देख उसे भी थप्पड़ मारते हुए मास्क थमाया। 

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक आईएएस अवनिश शरण ने इस वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि मास्क इसलिए भी जरूरी है। अवनीश शरण के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद करते हुए साझा भी कर रहे हैं। 

एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मास्क इसलिए भी जरूरती है। कई लोगों ने कमेंट में बताया कि यह वीडियो पाकिस्तान का है। 

Web Title: Trending news: The shopkeeper was sitting in a shop without wearing a mask, then the customer slapped, IAS shared the video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे