VIDEO: जंगल में खूनी जंग... देखें खौफनाक वीडियो, 2 बाघिन उठा-उठाकर पटका
By संदीप दाहिमा | Updated: November 17, 2024 21:52 IST2024-11-17T21:52:08+5:302024-11-17T21:52:08+5:30
Tigers fighting in the Forest: जंगल में जानवरों की लड़ाई के कई वीडियो आपने देखें होंगे मगर आज हम आपको 2 बाघिनों की खौफनाख लड़ाई का वीडियो दिखा रहे हैं।

VIDEO: जंगल में खूनी जंग... देखें खौफनाक वीडियो, 2 बाघिन उठा-उठाकर पटका
HighlightsTigers Fight Viral Video: जंगल में खूनी जंग... देखें खौफनाक वीडियोTigers fighting in the Forest: 2 बाघिन की लड़ाई, उठा-उठाकर पटका
Tigers Fight Viral Video: जंगल में जानवरों की लड़ाई के कई वीडियो आपने देखें होंगे मगर आज हम आपको 2 बाघिनों की खौफनाख लड़ाई का वीडियो दिखा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है दोनों बाघिन एक दूसरे पर ऐसे टूट पड़ी हैं जैसे आज एक दूसरे को मार के ही दम लेंगी। ये वीडियो जंगल सफारी का मजा लेते लोगों ने रिकॉर्ड किया है, बाघिनों की खूनी जंग देखकर जंगल सफारी का मजा लेते लोग वहां से पीछे हटने लगे। यूजर्स को जंगली जानवरों की लड़ाई देखना काफी पसंद है, वीडियो पर यूजर्स खूब कमेंट और लाइक्स कर रहे हैं, ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ranthambhorepark नाम के पेज से शेयर किया गया है।