Baba Vanga News: इसी साल भारत में हो सकता है सबसे खतरनाक प्राकृतिक हमला- बाबा वेंगा ने भयंकर भविष्यवाणी कर दी चेतावनी

By आजाद खान | Updated: September 30, 2022 10:20 IST2022-09-30T09:52:42+5:302022-09-30T10:20:46+5:30

आपको बता दें कि यह वहीं बाबा वंगा है जिनकी 85 फीसदी तक भविष्यवाणी अब तक सही निकली है। ऐसे में इन्होंने इस साल कई और भविष्यवाणी भी की है जिनमें से कुछ सही भी हुए है।

This year may be most dangerous natural attack in India Baba Vanga gave terrible prediction | Baba Vanga News: इसी साल भारत में हो सकता है सबसे खतरनाक प्राकृतिक हमला- बाबा वेंगा ने भयंकर भविष्यवाणी कर दी चेतावनी

फोटो सोर्स: Wikipedia CC

Highlightsबाबा वेंगा ने भारत को लेकर भयंकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इसी साल भारत में सबसे खतरनाक प्राकृतिक हमला होने वाला है। उनके अनुसार, इस हमले से देश में अकाल पड़ सकता है और लोग खाने के लिए तरस सकते है।

Baba Vanga News: बाबा वंगा (Baba Vanga) ने भारत को लेकर खतरनाक भविष्यवाणियां की हैं। उनका कहना है कि इस साल भारत में भयंकर अकाल पड़ सकता है और लोग खाने के लिए तरस सकते है। 

बाबा वंगा द्वारा की गई इस भविष्यवाणियां से लोगों में काफी चिंता है। आपको बता दें कि यह वहीं बाबा वंगा है जिनकी भविष्यवाणियां 85 फीसदी तक सही बताई जाती है और इनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां सही निकली है। 

भारत को लेकर बाबा वंगा ने क्या कहा

बाबा वंगा ने भारत को लेकर यह भविष्यवाणी की है कि इस साल यानी 2022 में एक त्रासदी होने वाली है। उनके अनुसार, इसी साल भारत में प्राकृतिक हमले यानी घातक टिड्डियों का अटैक होगा जिससे काफी नुकसान होगा। 

उनका मानना है कि इस हमले के कारण पूरे भारत में अकाल पड़ेगा और खाने के लिए मोहताज हो जाएंगे। बाबा वंगा के मुताबिक, जिस तरीके से पूरी दुनिया में तापमान में गिरावट देखा जा रहा है, इस कारण यह हमले होंगे जिससे भारी मात्रा में फसल बर्बाद होंगे और इससे अनाज की भारी कमी देखी जाएगी। 

कौन है बाबा वंगा

बाबा वंगा का असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) है जो एक बल्गेरियाई नागरिक है। बताया जाता है कि 12 साल की उम्र में बाबा वंगा एक बड़े तूफान के दौरान रहस्यमय तरीके से अन्धे हो गए थे। 

ऐसे में बाबा वंगा सच होने वाली अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाने जाते है। उनके द्वारा की गई कुछ भविष्यवाणियां जैसे राजकुमारी डायना की मृत्यु, सोवियत संघ का विघटन, साल 2004 की थाइलैंड सूनामी,  9/11 के हमलें, ब्रेक्सिट, बराक ओबामा का राष्ट्रपति पद और कई अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं सच साबित हुई है। 

Web Title: This year may be most dangerous natural attack in India Baba Vanga gave terrible prediction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे