पोर्न वेबसाइट हुई प्लास्टिक कचरा साफ करने की मुहिम में शामिल, वीडियो देखने पर सफाई में लगाएगी पैसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2019 14:46 IST2019-08-29T14:46:54+5:302019-08-29T14:46:54+5:30

दुनियाभर में पोर्न देखने वालों की संख्या अच्छी-खासी है। इसे देखते हुए एक बड़ी पोर्न वेबसाइट ने समंदर से प्लास्टिक कचरे को साफ करने की मुहिम में एक अजब अंदाज में हिस्सा लिया है।

This website involves in plastic waste clean mission from ocean launching Dirtiest Porn Ever campaign | पोर्न वेबसाइट हुई प्लास्टिक कचरा साफ करने की मुहिम में शामिल, वीडियो देखने पर सफाई में लगाएगी पैसे

(वीडियो के एक सीन का स्क्रीनशॉट)

Highlightsपोर्न देखने वालों को प्लास्टिक कचरे से होने वाले प्रदूषण को लेकर जागरूक होने की डोज अब साथ में दी जा रही है।समंदर के बीचों को प्लास्टिक कचरे से मुक्त रखने की मुहिम में इस बड़ी पोर्न वेबसाइट ने 'डर्टिएस्ट पोर्न एवर' पहल शुरू कर हिस्सा लिया है।

सबसे बड़ी पोर्न वेबसाइट मानी जाने वाली पोर्नहब ने दुनियाभर में समंदर के बीचों को प्लास्टिक के कचरे से मुक्त कराने का वीणा उठाया है। इसके लिए वेबसाइट ने 'डर्टिएस्ट पोर्न एवर' नाम की पहल शुरू की है। इस पहल के लिए वेबसाइट ने गंदगी की भरमार वाले बीच पर एक पोर्न वीडियो शूट किया है, जिसमें प्लास्टिक का कचरा भी दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को वेबसाइट ने अपलोड किया है।

वेबसाइट के मुताबिक, वीडियो पर आने वाले व्यूज (देखे जाने की संख्या) हिसाब से समंदर के बीचों को साफ करने के लिए धनराशि दान की जाएगी। जितने ज्यादा व्यूज आएंगे, उतनी धनराशि बीचों को कचरा मुक्त बनाने के लिए खर्च की जाएगी।

वेबसाइट यह धनराशि ओशियन पॉलिमर्स नाम के एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) को देगी। यह संस्था दुनियाभर के समंदर को साफ करने की मुहिम चलाने का दावा कर रहा है। पैसे इकट्ठा होने पर एक जहाज समंदर में उतारा जाएगा जो प्लास्टिक कचरे को भरेगा और फिर उसके रिसाइकिल करने का काम किया जाएगा। 

क्या कहा पोर्नहब वेबसाइट ने?

पोर्नहब वेबसाइट के वाइस प्रेसिडेंट कोरे प्राइस ने इस मुहिम के बारे में कहा, ''हम पोर्नहब में गंदे हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमारे बीच भी वैसे रहे।'' 

बता दें कि पोर्नहब वेबसाइट समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है। वेबसाइट ने यह कदम 'पोर्नहब केयर्स' पहल के जरिये उठाया है।

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनियाभर के महासागर में हर वर्ष 65 लाख टन कचरा फेंका जाता है। 

वीडियो के अलावा, पोर्नहब ने एक वेबसाइट भी बनाई है जो दर्शकों को मश्विरा देती है कि कैसे वे एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक को नजरअंदाज कर सकते हैं ताकि समंदर में कचरा जाने से बचे।

क्या कहा ओशियन पॉलिमर्स एनजीओ ने?

ओशियन पॉलिमर्स एनजीओ ने कहा कि पोर्नहब के साथ मुहिम चलने से उन लोगों तक प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को लेकर संदेश पहुंचाने में मदद मिलेगी जिन्हें और तरीकों से जागरूक नहीं किया जा सकता। एनजीओ के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हीथर विगलवर्थ का कहना है, ''हम सब समस्या का हिस्सा हैं और समाधान खोजने के लिए साथ में काम जरूर करना चाहिए।''

विगलवर्थ का कहना है, ''यह ऐसा ब्रांड है जिसकी पहुंच सभी प्रकार के लोगों तक है इसलिए जागरूकता फैलाने और महासागर को कचरे से बचाने में मदद करने के लिए यह बहुत असरदार प्लेटफॉर्म है। इस आकार की और कंपनियों को जिम्मेदारी को उठाते देखना बहुत अच्छा अनुभव होगा।''

क्या है 'डर्टिएस्ट पोर्न एवर' वीडियो में?

पोर्न वीडियो में Leolulu नाम की जोड़ी को शारीरिक संबंध बनाते हुए फिल्माया गया है। इस दौरान कुछ सफाईकर्मी पोर्नहब लिखी पोशाक पहनकर समंदर के बीच को साफ करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो संदेश देता है कि आपके सबसे सुखी पलों को कचरा किस तरह बर्बाद कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो को शूट करने के बाद पोर्न एक्टर और एक्ट्रेस को टेटनस के इंजेक्शन भी लेने पड़े।

Web Title: This website involves in plastic waste clean mission from ocean launching Dirtiest Porn Ever campaign

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे