सोशल मीडिया पर गुजरात की छोटी सी बच्ची का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्ची पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित कर रही है। वायरल वीडियो में बच्ची पीएम मोदी को बता रही है कि उसके लिए सुबह-सुबह छह बजे उठकर स्कूल जाना कितना मुश्किल है। मासूमियत में ही बच्ची ने देश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। वायरल वीडियो को गुजरात के एक पुलिस ऑफिसर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो एक मिनट का है।
वायरल वीडियो में बच्ची यह भी कह रही है कि जल्दी से तैयार होकर स्कूल और फिर बैक-टू-बैक क्लॉस करो। बच्ची कह रही है कि उसे मन है कि वह स्कूल शुरू करने वाले व्यक्ति को सजा देना चाहती है।
वीडियो में छोटी सी बच्ची से जब पूछा जाता है कि पढ़ाई के लिए वह मोदी को क्या बोलना चाहती हैं तो वह कहती- मोदी को तो इसबार हराना ही पड़ेगा।
बच्ची वीडियो में यह भी कहते दिख रही है कि पूरे महीने सिर्फ पढ़ाई-पढ़ाई करना पड़ता है। पहले प्रार्थना...फिर अंग्रेजी, फिर मैथ्स, फिर ईवीएस, फिर गुजराती, फिर जीके "। सबसे हंसी वाली बात तो यह है कि वीडियो में बच्ची बोलती है जीके मतलब मैथ्स।
पढ़ाई से परेशान इस छोटी बच्ची के वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं। इंटरनेट पर लोग इस क्यूटनेट का ओवसडोज बता रहे हैं। कई यूजर ने कमेंट किया है कि वीडियो इतना प्यारा है कि इसे दोबारा-तिबार देखने का मन कर रहा है।
देखें लोगों की प्रतिक्रिया