ऑनलाइन वीडियो देख पॉपकॉर्न बेचने वाले ने खुद के बनाए प्लेन से भरी उड़ान, एयर फोर्स भी हुआ दीवाना
By रजनीश | Updated: May 8, 2019 10:28 IST2019-05-06T16:33:01+5:302019-05-08T10:28:57+5:30
दिन में पॉपकॉर्न बेचने और रात में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले फैयाज के अंदर उड़ान भरने का जुनून जिंदा रहा। उन्होंने अपना सारा धन विमान बनाने में लगा दिया और उड़ान भरने में सफल रहे।

फैयाज पाकिस्तान एयर फोर्स में शामिल होना चाहते थे।
कुछ बेहतर और रचनात्मक काम करने के लिए अच्छी शिक्षा और संसाधन होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इन सब के अभाव में भी कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसे देखकर लगता है कि इन्हें बेहतर माहौल मिलता तो ये और बड़ा कर सकते थे। इन्हीं में एक हैं 32 साल के मुहम्मद फैयाज। विपरीत परिस्थितियों में भी एक रोड कटर के इंजन से प्लेन का निर्माण कर दिया..
पाकिस्तान के निवासी फैयाज ने अपने टैलेंट से लाखों लोगों का दिल जीत लिया। एयरफोर्स ने भी उनके काम को सराहा और उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया। फैयाज ने एएफपी को बताया कि पहली बार जब उन्होंने अपने बनाए प्लेन से उड़ान भरा उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वो हवा में हैं।
फैयाज का बनाया प्लेन मध्य पंजाब प्रांत स्थित उनके गांव तबुर में रखा है। सोशल मीडिया पर उनके प्लेन की खबर फैलने के बाद पाकिस्तान के कई हिस्सों से लोग विमान देखने उनके घर पहुंच रहे हैं।
फैयाज पाकिस्तान एयर फोर्स में शामिल होना चाहते थे। पिता की मृत्यु के बाद मां और पांच भाई-बहनों की देखरेख के लिए उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और छोटी-मोटी नौकरी करने लगे।
दिन में पॉपकॉर्न बेचने और रात में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले फैयाज के अंदर उड़ान भरने का जुनून जिंदा रहा। उन्होंने अपना सारा धन विमान बनाने में लगा दिया और उड़ान भरने में सफल रहे।
उन्होंने थ्रस्ट, एयर प्रेशर, टॉर्क और प्रोपल्शन के बारे में ज्ञान हासिल करने के लिए नेशनल जियोग्राफिक के एयर क्रैश इन्वेस्टिगेशन को देखा। बाद में जमीन का कुछ हिस्सा बेच दिया और प्लेन बनाने के लिए एक एनजीओ से 50,000 रुपये का कर्ज लिया।
फैयाज का प्लेन दो साल की कड़ी मेहनत के बाद उड़ान भरने को तैयार था। प्लेन बनाने के दौरान कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया था। उनको दिखाने के लिए फैयाज 23 मार्च को दोबारा उड़ान भरने को तैयार थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक पहली उड़ान उन्होंने टेस्टिंग के दौरान भरी थी।
दूसरी उड़ान के लिए जब तक वो इंजन स्टार्ट करते उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में अदालत ने उन्हें तीन हजार के जुर्माने पर छोड़ा। जबकि एयर फोर्स के अधिकारी उनके घर आ चुके थे प्लेन निर्माण में उनके लगन को देखते हुए उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया था।
जब एएफपी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन से जानकारी हासिल किया तो अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने फैयाज को गिरफ्तार कर लिया था क्योंकि उनका विमान सुरक्षा के लिए खतरा था।
अधिकारी ज़फ़र इकबाल ने समझाया कि विमान उन्हें सद्भावना के संकेत के रूप में लौटाया गया था। उन्हें उड़ान के लिए लाइसेंस या परमिट प्राप्त करना चाहिए। इसके बाद वह उड़ान भरने के लिए स्वतंत्र हैं।
