नौकरी जाने के बाद, छोटे-छोटे वीडियो बना कर यह लड़का कमा रहा है करोड़ों रुपये

By वैशाली कुमारी | Updated: August 14, 2021 11:08 IST2021-08-14T11:06:17+5:302021-08-14T11:08:54+5:30

'खबाने लेम' सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो पोस्ट करते हैं, वो बिलकुल भी नहीं बोलते लेकिन इसके बावजूद भी उनके वीडियो  लाखों लोग देखते हैं।

The internet sennsation Khabane Lame he makes shorts videos on instagram | नौकरी जाने के बाद, छोटे-छोटे वीडियो बना कर यह लड़का कमा रहा है करोड़ों रुपये

'खबाने लेम' सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो पोस्ट करते हैं

Highlightsलेम पूरी दुनिया में दूसरे सबसे सफल टिकटॉकर हैंलेम की नेट वर्थ 20 करोड़ के आसपास है

कोरोना काल में जहाँ लोगो का जीवन इतना कठिन कर दिया है,  वहीं इंटरनेट ने कुछ लोगों की जिंदगी को आसान भी कर दिया है। कई लोगों ने इस दौरान जिंदगी का ऐसा सफर तय कर लिया जो वो शायद बिना इंटरनेट के कभी ना कर पाते। ऐसी ही कुछ कहानी 21 वर्षीय खबाने लेम (Khabane Lame) की है।

जी हाँ, 'खबाने लेम' सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो पोस्ट करते हैं, वो बिलकुल भी नहीं बोलते लेकिन इसके बावजूद भी उनके वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं।

जब कोरोना के कारण चली गयी नौकरी : 

विकीपीडिया पर उनके बारे में दी गयी जानकारी के अनुसार, "खबाने लेम" इटली के रहनें वाले हैं। साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चली गई थी। न्यूयॉर्क टाइम्स से लेम ने बातचीत करते हुए  कहा, 'मेरी जॉब चली गई थी तो शुरू में मुझे काफी धक्का लगा था, लेकिन फिर मैं संभल गया। इसके बाद वो कहते हैं, 'मुझे फिर काफी टाइम फ्री मिला, तो मैंने इसका फायदा उठाने का सोचा। मैं दिन के कई घंटे टिकटॉक वीडियो बनाने में बिताने लगा था। मुझे इसका फायदा हुआ, मेरे वीडियो वायरल होने लगे।'

नये जमाने का चार्ली चैप्लिन बुलाते हैं लोग : 

लोगों को उनके वीडियो इसलिए पसंद आते हैं, क्योकि उनमें एक फन होने के साथ-साथ जिंदगी को आसान बनाने वाली बात भी होती है। उन्हें लोग आज के जमाने का चार्ली चैपलिन बुलाते हैं।

टिकटॉक पर फॉलो करते हैं 100 मिलियन से ज्यादा लोग : 

लेम को टिकटॉक पर 100 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं इंस्टा पर लेम के 34 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

अब करोड़ों कमाते हैं "लेम" 

लेम पूरी दुनिया में दूसरे सबसे सफल टिकटॉकर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लेम की नेट वर्थ 20 करोड़ के आसपास है।

बड़ी-बड़ी कम्पनियों के आते हैं ऑफर : 

आज लेम को बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ काम करने के ऑफर मिलते हैं, लेकिन लोगों को हंसाना उन्हें बहुत पसंद है। इसलिए वो खुद एंटरटेनर के तौर पर ही काम करना चाहते हैं।

Web Title: The internet sennsation Khabane Lame he makes shorts videos on instagram

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे