शादी से पहले दुलहन की मां के साथ भागा दूल्हे का पिता, जवानी के दिनों से ही दोनों एक-दूसरे से करते थे प्यार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2020 09:31 IST2020-01-21T09:30:18+5:302020-01-21T09:31:32+5:30

मिल रही जानकारी के मुताबिक, सूरत के नवसारी क्षेत्र से दुलहन की मां कई दिनों से गायब थीं। जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में कराई। इसी बीच पता चला कि लड़के का पिता भी घर से गायब है।

The groom's father, who ran with Dulhan's mother before the son's marriage, loved each other since his youth gujrat surat | शादी से पहले दुलहन की मां के साथ भागा दूल्हे का पिता, जवानी के दिनों से ही दोनों एक-दूसरे से करते थे प्यार

शादी से पहले दुलहन की मां के साथ भागा दूल्हे का पिता, जवानी के दिनों से ही दोनों एक-दूसरे से करते थे प्यार

Highlightsइसके बाद परिवार को लोगों ने बताया कि दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे।ऐसे में उम्मीद है कि दोनों ने प्यार में पड़कर इस तरह का काम किया है। 

गुजरात के सूरत जिले में पिता अपने बेटे की शादी से कुछ दिनों पहले उसकी सास को लेकर भाग गया है।  इसकी वजह से युवक व युवती की होने वाली शादी टूट गई है। दोनों की शादी इसी साल फरवरी में होनी थीं। लेकिन, इससे पहले ही दुलहन की मां को लेकर दूल्हे का पिता फरार हो गया। 

नवभारत टाइम्स की मानें तो दोनों लोग एक-दूसरे को काफी समय पहले से जानते थे। लोगों के बीच यह भी कहा जा रहा है कि दोनों जवानी के दिनों से ही एक दूसरे से प्यार करते थे। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, सूरत के नवसारी क्षेत्र से दुलहन की मां कई दिनों से गायब थीं। जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में कराई। इसी बीच पता चला कि लड़के का पिता भी घर से गायब है। इसके बाद परिवार को लोगों ने बताया कि दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते थे। ऐसे में उम्मीद है कि दोनों ने प्यार में पड़कर इस तरह का काम किया है। 

परिवार के लोगों के मुताबिक, फरवरी में होने वाली शादी के लिए दोनों ही परिवार तैयारियों में जुटे हुए थे। एक साल पहले ही रिश्ता तय किया गया था और इसके लिए युवक और युवती दोनों की सहमति भी थी। हालांकि बाद में माता-पिता की गुमशुदगी का मामला सामने आने पर परिवार ने उन दोनों की शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद से ही पूरे इलाके में लोग तरह-तरह की बात कर रहे हैं। 

English summary :
The groom's father, who ran with Dulhan's mother before the son's marriage, loved each other since his youth gujrat surat


Web Title: The groom's father, who ran with Dulhan's mother before the son's marriage, loved each other since his youth gujrat surat

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे