सुनार की दुकान में चोरी करने के इरादे से आया था कपल , पकड़े जाने के बाद कुत्ते ने सिखाया सबक

By दीप्ती कुमारी | Updated: October 8, 2021 16:52 IST2021-10-08T16:50:46+5:302021-10-08T16:52:47+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक कपल सजधज कर दुकान में चोरी करने के इरादे से आता तो है लेकिन दुकानदार की चालाकी की वजह से कामयाब नहीं हो पाता है ।

the couple was seen stealing from the goldsmith shop later the dog attacked the couple | सुनार की दुकान में चोरी करने के इरादे से आया था कपल , पकड़े जाने के बाद कुत्ते ने सिखाया सबक

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसुनार की दुकान पर चोरी के इरादे से आया था कपलदुकानदार की सुझबुझ से पकड़ी गई दोनों की चोरी फिर कुत्ते ने ऐसे सिखाया सबक, दुकान छोड़कर भागी महिला

मुंबई : सोशल मीडिया पर आए दिन चोरी के कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं । ऐसे वीडियोज अक्सर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाते हैं । अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है , जिसमें एक कपल अच्छे से तैयार होकर एक सुनार की दुकान पर जाता है और कीमती सामान चोरी करने की कोशिश भी करते हैं लेकिन उनकी ही साजिश नाकाम रह जाती है और अंत में उनपर एक कुत्ता अटैक कर देता है । 

वीडियो में देखा जा सकता है एक कपल सुनार की दुकान पर जाता है । जहां पुरुष सूट बूट में नजर आया तो वहीं महिला ने गाउन कैरी किया हुआ था । वह बिल्कुल अच्छे से तैयार होकर दुकान में पहुंचे थे ।  वीडियो में आप आगे देख सकते हैं जैसे ही वे सुनार की दुकान पर पहुंचते हैं, वैसे ही वे दुकान पर तरह-तरह के गहने देखते हैं । आप सभी को बता दें जब वे दोनों दुकान में एंट्री लेते हैं तो उनके हाथ में एक खाली डब्बा होता है । जब कुछ देर बाद पुरुष उस दुकानदार को अपनी बातों में लगा लेता है, इतने में वो महिला खली बॉक्स उठाकर साइड में रखे हार में डाल देती है ।

कुछ देर बाद दोनों इस बात को लेकर नाटक करते हैं कि उन्हें दुकान में कोई भी चीज पसंद नहीं आ रही है, तो उन्हें शायद चलना चाहिए । जब वे दुकान से निकलते हैं तो महिला अपना बॉक्स उस हार के साथ उठाती है और आगे बढ़ती है, लेकिन इस दौरान के मजेदार घटना घट जाती है. दरअसल, जब वो महिला उस बॉक्स को उठाती है तो वो ये ध्यान नहीं देती कि उसके अंदर चोरी किए हुए हार में रस्सी बंधी हुई है । वो महिला आगे बढ़ती है तभी दुकानदार को पता चल जाता है कि वे दोनों चोरी करने आए हैं और वे सतर्क हो जाते हैं । 

अंत में वो महिला अपने पार्टनर के हाथ में बॉक्स देकर वहां से भाग जाती है और दुकान में मौजूद कुत्ता उस पुरुष पर हमला कर देता है । इस वीडियो को अब तक काफी प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है । इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजरर्स दुकानदार की तारीफ भी कर रहे हैं । 

Web Title: the couple was seen stealing from the goldsmith shop later the dog attacked the couple

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे