VIDEO: भूखा स्कूल आया हूं... मासूम की बात सुनकर भावुक हुआ शिक्षक, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: November 27, 2024 16:58 IST2024-11-27T16:57:20+5:302024-11-27T16:58:30+5:30
Viral Video: आज का वायरल वीडियो देखकर शायद आपकी आंखो में आंसू आ जाए, वायरल वीडियो में कुछ स्कूल के बच्चे नजर आ रहे हैं, तभी उनमें से एक अपने शिक्षक के पास आता है। शिक्षक बच्चे की कॉपी देखता है काम क्यों नहीं किया पूछता है, इसके बाद शिक्षक कहता है क्या खाया आज तो बच्चा शर्मा जाता है और बताता है कुछ नहीं।

VIDEO: भूखा स्कूल आया हूं... मासूम की बात सुनकर भावुक हुआ शिक्षक, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: आज का वायरल वीडियो देखकर शायद आपकी आंखो में आंसू आ जाए, वायरल वीडियो में कुछ स्कूल के बच्चे नजर आ रहे हैं, तभी उनमें से एक अपने शिक्षक के पास आता है। शिक्षक बच्चे की कॉपी देखता है काम क्यों नहीं किया पूछता है, इसके बाद शिक्षक कहता है क्या खाया आज तो बच्चा शर्मा जाता है और बताता है कुछ नहीं। बच्चा आगे बताता है घर पर आटा नहीं है और शिक्षक कहता है भूखा आया है और प्यार से बच्चे को अपने पास बुला कर दुलारता है। बच्चा बताता है भूख लगी है और रोटी खानी है, वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स भावुक हो गए हैं।
मासूम की बात सुन शिक्षक का फट गया कलेजा, बोला- घर पर आटा नहीं भूखा स्कूल आया हूं...
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 27, 2024
अन्य खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://t.co/EizwxAPpcA#viralvideo#PunjabNews#AmarUjalapic.twitter.com/zzNDtuq6rd