VIDEO: इस कुत्ते के इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोअर्स, लाइफस्टाइल देख रह जाएंगे दंग

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 22, 2019 13:35 IST2019-01-22T13:34:33+5:302019-01-22T13:35:07+5:30

Sox के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखने पर पता चलता है कि उसे रोड ट्रिप का बहुत शौक है। वो मालिक के साथ बाइक के पीछे बैठ कर सफर पर चल पड़ता है।

The bike dog Sox goes for a ride with his owner on a motorcycle, populer on instagram | VIDEO: इस कुत्ते के इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोअर्स, लाइफस्टाइल देख रह जाएंगे दंग

VIDEO: इस कुत्ते के इंस्टाग्राम पर हैं हजारों फॉलोअर्स, लाइफस्टाइल देख रह जाएंगे दंग

जो इंसान नहीं कर सकता है, वो कुत्ता कर लेता है। इसलिए तो आज के समय में लोग कुत्ता पालते हैं। वैसे देखा जाए, तो लोग अपने पालतू कुत्ते का पूरा ख्याल रखते हैं और उन्हें हर तरह का लाइफस्टाइल देते हैं। स्पेशल खाना, जो काफी मंहगा भी होता है। साथ ही शानदार तरीके का रहन-सहन, लेकिन क्या आपने सोचा है कि किसी कुत्ते का अकाउंट सोशल मीडिया पर भी हो सकता है। हम आपको ऐसे ही कुत्ते के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस कुत्ते का नाम है Sox, जिसका खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट भी है। इंस्टाग्राम पर Sox का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो बाइक के पीछे बैठा है और राइड का लुत्फ उठा रहा है। Sox ने सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हुए हेलमेट भी लगा रखा है। Sox के मालिक ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- "मेरी मां ने हाईवे पर इसे देखा।"

Sox के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने के बाद चला कि उसे रोड ट्रिप का बहुत शौक है। वो मालिक के साथ बाइक के पीछे बैठ कर सफर पर चल पड़ता है।

Sox कैमरे के साथ काफी फ्रैंडली है।

साथ स्टाइलिश रहना उसे काफी पसंद है।

Web Title: The bike dog Sox goes for a ride with his owner on a motorcycle, populer on instagram

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे