पानी की तेज धार के बीच फंस गया था कुत्ता, होम गार्ड ने अपनी जान खतरे में डाल उसे बचाया, देखें वायरल वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: September 18, 2020 11:31 IST2020-09-18T11:31:34+5:302020-09-18T11:31:34+5:30

तेलंगाना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक होमगार्ड का जवान अपनी जान पर खेलकर एक कुत्ते को बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है।

Telangana home guard save dog in overflowing stream watch viral video | पानी की तेज धार के बीच फंस गया था कुत्ता, होम गार्ड ने अपनी जान खतरे में डाल उसे बचाया, देखें वायरल वीडियो

तेलंगाना में होमगार्ड ने बचाई कुत्ते की जान (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsतेलंगाना में एक होमगार्ड ने अपनी जान पर खेलकर एक कुत्ते को बचायापानी के तेज धार के कारण फंस गया था कुत्ता, जेसीबी की मदद से बचाई गई जान

कोरोना संकट और देश में कई जगहों पर बाढ़ और भारी बारिश ने इस साल कई मौकों पर बड़ी मुश्किलें खड़ी की। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक के कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित रहे। हालांकि, आज जिस मामले की बात हम कर रहे हैं, वो तेलंगामा से जुड़ा है। 

इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान खतरे में डाल कर कुत्ते को बचाता दिख रहा है। दो मिनट के इस वीडियो में आप देख सकेंगे कैसे एक शख्स ने कु्त्ते की जान बचाई और इंसानियत की मिसाल कायम की।

ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकेंगे कि लोग किनारे पर खड़े होकर उसकी बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं। आखिर ये वीडियो तेलंगाना के किस क्षेत्र का है और बचाने वाला शख्स कौन है, इस पूरे मामले को जानने से पहले आप ये वीडियो देखिए...

इस वीडियो में कुत्ते की जान बचाने वाले शख्स पेशे से होमगार्ड हैं। इनका नाम मुजीब है और ये तेलंगाना के नगरकुरनूल पुलिस स्टेशन से हैं। वीडियो भी नगरकुरनूल का ही है। कुत्ता दरअसल तेज बहती धारा के बीच जमीन के एक छोटे से हिस्से में फंस गया था और काफी डरा हुआ था।

मुजीब को जब इसकी जानकारी मिली तो वे इसे बचाने क लिए तैयार हो गए। वे एक जेसीबी की मदद से कुत्ते तक पहुंचे और उस वहां झाड़ियों से खींचकार बाहर निकाला। कुत्ता पहले डर के कारण पास आने को तैयार नहीं था। हालांकि, मुजीब ने उसे खींच निकाला और गोद में लिया। 

इसके बाद वे जेसीबी की मदद से सुरक्षित बाहर आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार कुत्ता फिसलकर पानी की इस तेज धारा में जा गिरा था और बचने के लिए बीच के स्थान पर चला गया, जहां वह फंस गया। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर मुजीब की खूब सराहना कर रहे हैं।

 

Web Title: Telangana home guard save dog in overflowing stream watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे