VIDEO: टीचर का गजब डांस, 'नाचो नाचो' गाने पर उड़ाया गर्दा, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: March 21, 2025 14:44 IST2025-03-21T14:44:56+5:302025-03-21T14:44:56+5:30
Teacher Viral Dance: वायरल वीडियो बेंगलुरु कॉलेज का बताया जा रहा है और यहां एक टीचर ने ऐसा डांस किया है की हर कोई बस देखता रह गया। ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी के लेक्चरर का गजब डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

VIDEO: टीचर का गजब डांस, 'नाचो नाचो' गाने पर उड़ाया गर्दा, देखें वायरल वीडियो
HighlightsVIDEO: टीचर का गजब डांस, 'नाचो नाचो' गाने पर उड़ाया गर्दा, देखें वायरल वीडियो
Teacher Viral Dance: वायरल वीडियो बेंगलुरु कॉलेज का बताया जा रहा है और यहां एक टीचर ने ऐसा डांस किया है की हर कोई बस देखता रह गया। ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी के लेक्चरर का गजब डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहली वीडियो में टीचर अकेले ही डांस मूव्स करता और स्टूडेंट्स तालियां बजाकर टीचर का स्वागत करते हैं। इसके बाद दूसरे वीडियो में टीचर एक स्टूडेंट के साथ नाचो नाचो गाने पर बवाल डांस करते हैं।