पाकिस्तान में 400 मर्दों ने अकेली लड़की पर किया यौन हमला, वायरल हुआ वीडियो, हो रही है थू-थू
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 19, 2021 20:22 IST2021-08-19T20:21:10+5:302021-08-19T20:22:23+5:30
पुलिस ने मंगलवार को 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था।

400 अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था।
लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर सैकड़ों लोगों ने एक महिला के कथित उत्पीड़न का वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे देश में लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
वीडियो में सैकड़ों युवकों को पीड़िता को हवा में उछालते हुए, घसीटते हुए, उसके कपड़े फाड़ते और छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। सभी दलों के नेताओं और आम लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। कई लोगों ने इसे ''यौन आतंकवाद'' करार दिया।
Talibanisation of Pakistan in process !
— Rahul Jha (@JhaRahul_Bihar) August 18, 2021
400 Pakistani Muslim men groping,beating & tearing cloth of 1 tiktoker Muslim girl in Lahore . What Taliban's are doing in Afghanistan
,these men have done at #MinarePakistan . pic.twitter.com/TkIj2E6urd
मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के बाद इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि क्या पाकिस्तान के बड़े शहरों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। लाहौर पुलिस ने 'सख़्त धाराओं' में मुक़दमा दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है जिसमें वीडियो क्लिप की मदद से अभियुक्तों की पहचान की जाएगी।
पुलिस ने मंगलवार को 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर यूट्यूब चैनल चलाने वाली एक युवती के कथित यौन उत्पीड़न में शामिल 15 लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।
400men, 800 eyes. No eye felt shame, no hand came forward to protect. No heart felt fear of Allah. No soul got shattered. No tongue spoke a word to their mate. What A shame they bought to every man!! #minarepakistan#AyeshaAkrampic.twitter.com/YujILewa2e
— U S M A N ❤️ (@Mr_Saim01) August 18, 2021
इस घटना के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त हो गय था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की निंदा की गई। यह घटना 14 अगस्त की है जब लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान के पास आजादी चौक पर सैकड़ों युवा स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे। लाहौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, '' हमने वीडियो फुटेज के जरिए 15 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। शेष संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज को राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (नादरा) को भेजा गया है।''
Guard said that "She had a chance to get away but she didn't move". Because she was totally set to blame Pakistanis. Shame on herself and her defenders.#ayeshaakram#lahoreincident#minarepakistanpic.twitter.com/oOvPLJGrgX
— Raja Abdullah (@Abdulla53102948) August 19, 2021
उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में गैर-जमानती धाराएं भी जोड़ी गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संदिग्धों को कोई कानूनी राहत नहीं मिले। पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि वह और उसके यूट्यूब चैनल के छह अन्य सदस्य स्वतंत्रता दिवस समारोह की वीडियो बनाने के लिए मीनार-ए-पाकिस्तान लाहौर के पास आजादी चौक पर गए थे।
Kindly watch this video 🙏 read everything and then you will understand what was the actual matter 🙂🙏#AyeshaAkram#minarepakistan#lahoreincident#400men#YasirShamipic.twitter.com/9DxcVC4YUF
— Here MAALIK (@MALIKSa90292477) August 18, 2021
पीड़िता ने कहा, '' जब हम वीडियो शूट कर रहे थे तब बड़ी संख्या में युवाओं ने मुझे चिढ़ाना शुरू कर दिया। उनकी संख्या बढ़ती गई। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और मेरे साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने मुझे घसीटा और हवा में उछाला। यह करीब ढाई घंटे तक चला। बाद में एक सुरक्षाकर्मी ने मुझे बचाया।''
Collabs with her fans before all fans made situation out of control for their celebrity #NotAllMen#ayesha#minarepakistan#400men#Lahore#minarepakistanincidentpic.twitter.com/HXtQ4uTxti
— Pakistani (@Pakista17572108) August 18, 2021