पाकिस्तान में 400 मर्दों ने अकेली लड़की पर किया यौन हमला, वायरल हुआ वीडियो, हो रही है थू-थू

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 19, 2021 20:22 IST2021-08-19T20:21:10+5:302021-08-19T20:22:23+5:30

पुलिस ने मंगलवार को 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था।

Talibanisation of Pakistan in process 400 men, 800 eyes Pakistani Muslim groping, beating cloth of 1 tiktoker girl in Lahore | पाकिस्तान में 400 मर्दों ने अकेली लड़की पर किया यौन हमला, वायरल हुआ वीडियो, हो रही है थू-थू

400 अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था।

Highlightsकई लोगों ने इसे ''यौन आतंकवाद'' करार दिया।पूरे देश में लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। कथित यौन उत्पीड़न में शामिल 15 लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर सैकड़ों लोगों ने एक महिला के कथित उत्पीड़न का वीडियो सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे देश में लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है। 

वीडियो में सैकड़ों युवकों को पीड़िता को हवा में उछालते हुए, घसीटते हुए, उसके कपड़े फाड़ते और छेड़छाड़ करते हुए देखा जा सकता है। सभी दलों के नेताओं और आम लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। कई लोगों ने इसे ''यौन आतंकवाद'' करार दिया।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के बाद इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि क्या पाकिस्तान के बड़े शहरों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। लाहौर पुलिस ने 'सख़्त धाराओं' में मुक़दमा दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है जिसमें वीडियो क्लिप की मदद से अभियुक्तों की पहचान की जाएगी।

पुलिस ने मंगलवार को 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ 14 अगस्त को युवती और उसके साथियों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया था। पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक मीनार-ए-पाकिस्तान पर यूट्यूब चैनल चलाने वाली एक युवती के कथित यौन उत्पीड़न में शामिल 15 लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

इस घटना के बाद पूरे देश में रोष व्याप्त हो गय था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना की निंदा की गई। यह घटना 14 अगस्त की है जब लाहौर में मीनार-ए-पाकिस्तान के पास आजादी चौक पर सैकड़ों युवा स्वतंत्रता दिवस मना रहे थे। लाहौर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, '' हमने वीडियो फुटेज के जरिए 15 संदिग्धों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है। शेष संदिग्धों की पहचान के लिए फुटेज को राष्ट्रीय डेटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण (नादरा) को भेजा गया है।''

उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में गैर-जमानती धाराएं भी जोड़ी गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संदिग्धों को कोई कानूनी राहत नहीं मिले। पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि वह और उसके यूट्यूब चैनल के छह अन्य सदस्य स्वतंत्रता दिवस समारोह की वीडियो बनाने के लिए मीनार-ए-पाकिस्तान लाहौर के पास आजादी चौक पर गए थे।

पीड़िता ने कहा, '' जब हम वीडियो शूट कर रहे थे तब बड़ी संख्या में युवाओं ने मुझे चिढ़ाना शुरू कर दिया। उनकी संख्या बढ़ती गई। उन्होंने मेरे कपड़े फाड़े और मेरे साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने मुझे घसीटा और हवा में उछाला। यह करीब ढाई घंटे तक चला। बाद में एक सुरक्षाकर्मी ने मुझे बचाया।''

 

Web Title: Talibanisation of Pakistan in process 400 men, 800 eyes Pakistani Muslim groping, beating cloth of 1 tiktoker girl in Lahore

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे